फतेहाबाद, 8 जनवरी (निस)
थाना सदर रतिया के अंतर्गत आने वाली नागपुर पुलिस चौकी की टीम ने गश्त के दौरान एक कैंटर में ठूंस-ठूंस कर भरे 11 पशुओं को आजाद करवाया है। पुलिस को देखकर कैंटर चालक कैंटर को छोड़कर फरार हो गया। इस मामले में पुलिस ने अज्ञात कैंटर चालक के खिलाफ गौवंश संरक्षण एवं गौसंवर्धन एक्ट के तहत मामला दर्ज कर चालक की तलाश शुरू कर दी है। मिली जानकारी के अनुसार नागपुर पुलिस चौकी की टीम चौकी इंचार्ज एसआई बलदेव सिंह के नेतृत्व में गश्त के दौरान जब गांव पिलछियां के समीप पहुंची तो सामने से आ रहे एक कैंटर को रुकने का इशारा किया। पुलिस को देखकर चालक कैंटर को खड़ा करके फरार हो गया। पुलिस ने कैंटर की जांच की तो पाया कि उसमें 11 बैलों को ठूंस-ठूंस कर भरा हुआ था।