चंडीगढ़, 25 अप्रैल (ट्रिन्यू)
हरियाणा में कोरोना से निपटने के सरकार के दावों से विपरीत राज्य में मरीजों की संख्या बढ़ रही है और मरने वालों का आंकड़ा भी कम होने का नाम नहीं ले रहा। पिछले 24 घंटे में राज्य में संक्रमण के 10 हजार 985 नये पॉजिटिव केस सामने आए हैं। इस अवधि में 69 और लोगों की महामारी से मौत हुई है।
रेवाड़ी के एक निजी अस्पताल में 4 कोरोना मरीजों की ऑक्सीजन की कमी से जान चली गई। दूसरी ओर, कोरोना वैक्सीनेशन मुहिम भी तेज करने की तैयारी हो रही है। अभी तक 36 लाख 17 हजार 194 लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है।
रविवार को 24 हजार 819 लोगों को पहली तथा 11 हजार 90 लोगों को कोरोना वैक्सीन दूसरी डॉज दी गई। 24 घंटे के दौरान गुरुग्राम में 11, फरीदाबाद में 10, हिसार व सिरसा में 7-7, करनाल में 6, सोनीपत, अंबाला व रेवाड़ी में 5-5, रेवाड़ी व पंचकूला में 3-3, कैथल, झज्जर, भिवानी व कुरुक्षेत्र में 2-2 तथा फतेहाबाद और जींद में 1-1 और व्यक्ति की जान संक्रमण की वजह से गई है।
इस अवधि में गुरुग्राम में 3410, फरीदाबाद में 1560, सोनीपत में 610, हिसार में 940, अंबाला में 340, करनाल में 570, पानीपत में 491, रोहतक में 150, रेवाड़ी में 115, पंचकूला में 368, कुरुक्षेत्र में 276, यमुनानगर में 298, सिरसा में 469, महेंद्रगढ़ में 292, भिवानी में 172, झज्जर में 217, पलवल में 58, फतेहाबाद में 149, कैथल में 94, जींद में 289, नूंह में 51 तथा चरखी दादरी में 66 नये पॉजिटिव केस मिले हैं।