गुरुग्राम, 11 अप्रैल (हप्र)
कोरोना संक्रमण के मामलों ने रविवार को सारे रिकार्ड तोड़ दिए। छह महीनों में सबसे ज्यादा 1084 रिकार्ड नए मामलों ने शहर में दोबारा से लाॅकडाउन जैसी स्थिति को न्यौता दिया है। 548 को डिस्चार्ज कर दिया गया।
445 नये मामले
फरीदाबाद(हप्र) : जिले में सोमवार को कोरोना के 445 नये मामलों की पुष्टि की है। वहीं 167 मरीज कोरोना संक्रमण से मुक्त हुए हैं। आज भी किसी संक्रमित की मौत नहीं हुई है। जिला सिविल सर्जन डा.रणदीप सिंह पुनिया ने बताया कि जिले में स्वस्थ होने की दर 95.3 प्रतिशत हो गई है।
सोनीपत में 230 नये केस
सोनीपत (हप्र) : रविवार को सोनीपत में कोरोना के 230 नये केस रिपोर्ट किए गए हैं। जिले में आंकड़ा बढ़कर 17049 हो गया है।
177 पॉजिटिव, एक की मौत
हिसार (हप्र) : रविवार को जिले में 177 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले। वहीं पिछले 24 घंटों में 35 मरीज डिस्चार्ज हो गए। अब रिकवरी रेट 94.07 प्रतिशत हो गया है।
चरखी दादरी में 7 नये केस
चरखी दादरी (निस) : जिले में रविवार को कोरोना के 7 नए केस सामने आए हैं। जबकि दो मरीज ठीक हुए हैं।
25 नये पॉजिटिव केस
नारनौल (हप्र) : जिले में रविवार को कोरोना के 25 नये केस सामने आए हैं। जबकि 4 कोरोना संक्रमित मरीजो को ठीक होने पर डिस्चार्ज किया गया है। 1470 सैंपल की रिपोर्ट आनी शेष है। वहीं, गांव भोजावास में 41 वर्षीय व्यक्ति की कोरोना के चलते मौत हो गई।
रेवाड़ी में 12 नये संक्रमित मिले
रेवाड़ी (निस) : जिले में रविवार को 12 नये कोरोना संक्रमित मिले है, वहीं 16 नागरिक कोरोना से ठीक हुए हैं। कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए विभाग ने रविवार को सर्वाधिक 1098 लोगों के सैंपल लिये हैं। जिनकी रिपोर्ट आगामी 2-3 दिन में आ जाएगी।
पलवल में 10 मरीज
पलवल (हप्र) : जिले में 10 नए कोरोना मरीज मिले हैं। अब जिले में पॉजिटिव लोगों की कुल संख्या 4533 पर पहुंच गई है।
जींद में एक की मौत, 76 नये केस
जींद (हप्र) : संक्रमित एक व्यक्ति की उपचार के दौरान मौत हो गई, जबकि 76 नये केस मिले हैं। डिप्टी सिविल सर्जन डा. पालेराम कटारिया ने यह जानकारी देते हुए बताया कि जिला के एक गांव निवासी कोरोना संक्रमित 72 वर्षिय व्यक्ति की रविवार सुबह जीरकपुर के जेपी अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई।