108 साल की रामदेवी डालेगी वोट, दूसरों को भी मतदान के लिए करेंगी प्रेरित
जींद, 1 मई (हप्र) लोकसभा चुनाव में लोगों को मतदान करने के लिए जिले की 108 साल की मतदाता रामदेवी जागरूक करेंगी। बोलने और चलने-फिरने में असमर्थ रामदेवी ने स्लेट पर लोगों को मतदान करने का संदेश एडीसी डॉ हरीश...
जींद, 1 मई (हप्र)
लोकसभा चुनाव में लोगों को मतदान करने के लिए जिले की 108 साल की मतदाता रामदेवी जागरूक करेंगी। बोलने और चलने-फिरने में असमर्थ रामदेवी ने स्लेट पर लोगों को मतदान करने का संदेश एडीसी डॉ हरीश वशिष्ठ को दिय। इस महिला के घर बुधवार को खुद एडीसी डॉ हरीश वशिष्ठ पहुंचे। जींद शहर में भारत सिनेमा के नजदीक रहने वाली 108 वर्षीय वृद्ध महिला रामदेवी के घर पहुंचकर एडीसी ने उनसे मुलाकात की और उनके स्वास्थ्य के बारे मे पूछा। एडीसी द्वारा लोकसभा चुनाव के दौरान उनसे वोट डालने की अपील की गई, जिस पर उन्होंने वोट डालने को लेकर अपनी सहमति जताई और अन्य लोगों को भी वोट डालने के लिए प्रेरित करने की बात कही। एडीसी ने बताया कि जिला में वोट प्रतिशत को बढ़ाने के लिए रामदेवी जो कि उम्रदराज महिला हैं,ने स्लेट पर लिखकर लोगों से वोट डालने की अपील की। इससे अन्य उम्रदराज लोगों को भी जागरूक किया जा सकेगा।
बोलने, चलने-फिरने में हैं असमर्थ
108 साल की रामदेवी उम्रदराज होने के कारण बोलने और चलने-फिरने में असमर्थ है, परंतु उन्होंने एडीसी को आश्वस्त करते हुए कहा कि वह आगामी 25 मई को मतदान के दिन वोट जरूर डालेगी और लोगों को भी वोट डालने के लिए स्लेट पर लिखित संदेश के माध्यम से प्रेरित करेंगी।

