Tribune
PT
Subscribe To Print Edition About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

सेफ इंडिया फाउंडेशन के शिविर में 108 ने किया रक्तदान

सोनीपत, 2 जून (हप्र) अभियान फाउंडेशन के संरक्षक रहे पत्रकार स्व. पुरुषोत्तम शर्मा की तीसरी पुण्यतिथि पर शंभूदयाल स्कूल में सेफ इंडिया फाउंडेशन द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें 108 लोगों ने रक्तदान कर उनको श्रद्धांजलि अर्पित की।...

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
सोनीपत में रविवार को आयोजित शिविर में एक रक्तदाता को पेय पदार्थ का पैक व हेलमेट देकर हौसला अफजाई करते विधायक सुरेंद्र पंवार। -हप्र
Advertisement

सोनीपत, 2 जून (हप्र)

अभियान फाउंडेशन के संरक्षक रहे पत्रकार स्व. पुरुषोत्तम शर्मा की तीसरी पुण्यतिथि पर शंभूदयाल स्कूल में सेफ इंडिया फाउंडेशन द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें 108 लोगों ने रक्तदान कर उनको श्रद्धांजलि अर्पित की। रक्त संकलन रोटरी ब्लड बैंक द्वारा किया गया।

Advertisement

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उत्तराखंड के सेवानिवृत पुलिस महानिदेशक एवं खेल यूनिवर्सिटी, राई के कुलपति अशोक कुमार ने शिरकत की जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में विधायक सुरेंद्र पंवार, पूर्व विधायक जयतीर्थ दहिया, भाजपा नेता राजीव जैन व माई राम कौशिक शामिल हुए। उन्होंने रक्तदाताओं को बैज लगाकर उनका हौसला बढ़ाया। शिविर में सेवा ट्रस्ट यूके इंडिया, अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन जिला सोनीपत इकाई, महिला व युवा जिला इकाई, श्याम बालाजी सेवा मंडल, रोटरी क्लब ऑफ सोनीपत एक्सीलेंस आदि का भी विशेष सहयोग रहा।

Advertisement

मुख्यातिथि कुलपति अशोक कुमार ने कहा कि सड़कों पर बहने की बजाय खून रगों में दौड़ना चाहिए और देश सेवा व जन सेवा में काम आना चाहिए।

विधायक सुरेंद्र पंवार ने कहा कि रक्तदान करने से समाजसेवा तो होती ही है, साथ ही खुद का स्वास्थ्य भी बेहतर रहता है। इसीलिए निर्धारित समय अंतराल पर रक्तदान करते रहना चाहिए।

इस दौरान सेफ इंडिया फाउंडेशन के प्रधान संजय सिंगला, वर्मा पैथ लैब के प्रमुख प्रवीण वर्मा, सिग्नस अस्पताल के यूनिट हैड सुरेश कालरा, हरियाणा महिला आयोग की वाइस चेयरपर्सन सोनिया अग्रवाल, जितेंद्र कुमार, अभियान फाउंडेशन के प्रमुख वीरेंद्र दूहन, पवन गुप्ता, दीपक गुप्ता, भारत दुआ, स्टेट अवॉर्डी दिलबाग सिंह, नरेंद्र हुड्डा के अलावा पुरुषोत्तम शर्मा के परिवार के सदस्य भी मौजूद रहे।

Advertisement
×