सोनीपत (हप्र) : साेनीपत में रविवार काे कोरोना वायरस के 106 नये पॉजिटिव केस दर्ज किये गये हैं। इनमें 24 महिला मरीज भी शामिल हैं। नये मामलों के जुड़ाव से अब जिला में कोरोना वायरस के पोजिटिव मरीजों का कुल आंकड़ा बढ़कर 4400 हो गया है।
डीसी साेनीपत श्याम लाल पूनिया ने बताया कि कोविड-19 कोरोना वायरस के नये पोजिटिव मामले जिला के शहरी और ग्रामीण दोनों क्षेत्रों में पाये गये हैं। शहरी क्षेत्र के अंतर्गत सेक्टर-14 में एक, चावला कालोनी में दो, मैक्स हाईट सोनीपत में एक, सेक्टर-12 में चार, मामचंद कालोनी में एक, भरतपुर कालोनी में दो, गन्नौर में पांच, आदर्श नगर सोनीपत में चार, सेक्टर-23 में छह, ओल्ड डीसी रोड सोनीपत पर एक, गांधी नगर गन्नौर में एक, चिंतपूर्णी कालोनी सोनीपत में दो, न्यू नंदवानी नगर सोनीपत में दो, सेक्टर-35 सोनीपत में एक, मयूर विहार में एक, बत्रा कालोनी में दो, ओल्ड अनाज मण्डी गोहाना में तीन, किंगसबरी में दो, मैक्स ग्रीन अपार्टमेंट में एक केस मिला है।
इसी तरह छोटूराम धर्मशाला गोहाना रोड़ पर एक, ओमेक्स सिटी सोनीपत में एक, जीवन नगर में एक, अनाज मण्डी सोनीपत में एक, दुर्गा कालोनी में एक, कैलाश कालोनी सोनीपत में एक, विकास नगर में एक, सेक्टर-15 में दो, सेक्टर-27 में एक, मोहल्ला गन्नौर में एक, सिक्का कालोनी में दो, चौधरी इंटरप्राईजिज सोनीपत में एक, कलावती सोनीपत में एक, ज्वाहर नगर में एक तथा कोर्ट कांपलेक्स में 5 केस हैं।