नारायणगढ़, 20 मई (निस)
खंड शहजादपुर के गांव धनाना स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में अब तक 10210 लोगों को कोविड-19 से बचाव के लिए वैक्सीन लगाई जा चुकी है। यह जानकारी देते हुए पीएचसी धनाना के प्रभारी डॉ. बलविन्द्र सिंह ने बताया कि 45 वर्ष से अधिक आयु के 9810 लोगों को पहली व दूसरी डोज लगाई जा चुकी है। उन्होंने बताया कि 18 से 44 वर्ष की आयु वर्ग के 400 लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है। उन्होंने बताया कि पीएचसी धनाना के तहत टीमों द्वारा स्वास्थ्य सर्वे किया जा रहा है। सर्वे के दौरान किसी व्यक्ति को आईएलआई के लक्षण दिखाई देते हैं तो उसकी सैम्पलिंग की जाती है और उसे होम आइसोलेट होने की सलाह दी जाती है।