अम्बाला शहर, 16 फरवरी (हप्र)
स्थानीय विधायक असीम गोयल ने मंगलवार को हरियाणा सरकार की ओर से 10 लाख रुपये की राशि का चैक नगर निगम अम्बाला शहर के वार्ड नम्बर 4 के सफाई कर्मचारी मृतक राजकुमार की पत्नी हेमलता को प्रदान किया। सफाई कर्मचारी राजकुमार की कोरोना काल के दौरान मृत्यु हो गई थी। इस अवसर पर विधायक असीम गोयल ने बताया कि सरकार की नीति एवं नियमों के अंतर्गत आर्थिक सहायता राशि का चैक हेमलता को प्रदान किया गया है। उन्होंने कहा कि मृतक के परिवार के एक सदस्य को सरकारी नियमों एवं कैटेगरी अनुसार नौकरी भी प्रदान की जायेगी। उन्होंने कहा कि वह उन सभी अग्रिम पंक्ति के कोरोना योद्धाओं को सैल्यूट करते हैं जिन्होंने कोरोना काल के दौरान अपनी परवाह न करते हुए आमजन को सुरक्षित रखने के लिए अपनी ड्यूटी का बखूबी निर्वहन किया। इस अवसर पर जिला परिषद सदस्य मनदीप राणा, संजीव गोयल टोनी, सुरेश सहोता व अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।