देशपाल सौरोत/हप्र

पलवल, 25 जून
मुख्यमंत्री मनोहरलाल ने रविवार को यहां कहा कि कांग्रेस के राज में भय व भ्रष्टाचार का बोलबाला था, भाई-भतीजावाद और परिवारवाद हावी था, हमारी सरकार ने इन समस्याओं का निदान किया और विकास की समान सोच अपनाते हुए पूरे प्रदेश का विकास सुनिश्चित किया। नौकरियों में पारदर्शिता लेकर आए, हर विधानसभा क्षेत्र में समान रूप से विकास के कार्य करवाए। मुख्यमंत्री रविवार को यहां जिले के गांव गदपुरी में केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर की ओर से फरीदाबाद लोकसभा क्षेत्र की गौरवशाली भारत रैली को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने इलाके की बड़ी मांग को पूरा करते हुए पलवल में भी मेट्रो चलाने का ऐलान किया। उन्होंने घोषणा की कि बल्लभगढ़ से पलवल की मेट्रो कनेक्टिविटी के लिए प्रदेश सरकार द्वारा स्वीकृति प्रदान कर दी गई है, जिससे क्षेत्र की जनता को बेहतर यातायात सुविधा मुहैया होगी।
इस दौरान मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर को शाबाशी देते हुए उनकी पुन: जीत का दावा किया। रैली में कैबिनेट मंत्री डॉ. बनवारी लाल विशेष अतिथि थे जबकि परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा, पलवल के विधायक एवं प्रदेश भाजपा कोषाध्यक्ष दीपक मंगला, बड़खल की विधायक सीमा त्रिखा, तिगांव के विधायक राजेश नागर, नरेन्द्र गुप्ता, नयनपाल रावत, जगदीश नायर, पलवल के जिलाध्यक्ष चरण सिंह तेवतिया व फरीदाबाद के जिलाध्यक्ष गोपाल शर्मा, अजय गौड़, राजीव जेटली, संदीप जोशी, मनमोहन गर्ग, गोल्डी अरोड़ा, यशवीर डागर, नगेंद्र भडाना, राजन मुथरेजा, प्रवीण चौधरी, हरेन्द्र रामरतन, मुकेश सिंगला, प्रवीण ग्रोवर, वीरेन्द्र शर्मा, डॉ. यशपाल मावई व अन्य नेता मौजूद रहे।
मुख्यमंत्री मनोहरलाल ने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार निरंतर विकास करवा रही है। मेट्रो व नेशनल हाईवे जैसे बड़े प्रोजेक्ट केंद्र सरकार के सहयोग से हरियाणा में आ रहे हैं, जिसके लिए वे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का धन्यवाद करते हैं।
बल्लभगढ़ (निस): मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने यहां कहा कि सरकार के सामने भूस्वामियों के हित सर्वोपरि हैं और ऐसे भूस्वामियों जिनकी जमीन से बिजली की लाइनें डाली जा रही हैं, उनके हितों की रक्षा के लिए पॉलिसी बनाकर नियमानुसार मुआवजा प्रदान किया जाए ताकि सभी भू मालिक संतुष्ट हो सकें।
वे फरीदाबाद स्थित हूडा कन्वेंशन सेंटर में हरियाणा विद्युत प्रसारण निगम के अधिकारियों की बैठक को संबोधित कर रहे थे। विद्युत प्रसारण निगम के प्रबंध निदेशक मोहम्मद शाइन ने इस अवसर पर मुख्यमंत्री को निगम की विभिन्न निर्माणाधीन परियोजना की विस्तार से जानकारी दी।
मोदी के नेतृत्व में दुिनया में बढ़ा रुतबा : गुर्जर
रैली के संयोजक एवं केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने जनता का धन्यवाद करते हुए कहा कि मोदी-मनोहर की जोड़ी देश-प्रदेश में हर वर्ग के उत्थान के लिए कार्य कर रही है। पिछले 9 वर्षों को गांव और गरीब के कल्याण के रूप में याद किया जा रहा है। इन 9 वर्षों में देश ने जो तरक्की की है, वह बेमिसाल है। पीएम मोदी के व्यक्तित्व की पहचान पूरी दुनिया में बनी है। तथा नरेंद्र मोदी ग्लोबल लीडर हैं और यही कारण है कि भारत को जी 20 देशों की मेजबानी करने का अवसर मिला है। हरियाणा विकास के नए कीर्तिमान स्थापित कर रहा है, शिक्षा, स्वास्थ्य व सुरक्षा के साथ बेहतर आधारभूत ढांचागत विकास प्रदेश में हो रहा है।