जाकिर हुसैन ने हर घर तिरंगा अभियान के तहत निकाली तिरंगा यात्रा
गुरुग्राम, 12 अगस्त (हप्र) तिरंगा हमारे देश की आन-बान और शान का प्रतीक है। शान से लहराते तिरंगे को देखकर हमारा रोम-रोम देशभक्ति की भावना से भर जाता है, वहीं हमारे अंदर एक जोश का संचार होता है। स्वतंत्रता दिवस...
Advertisement
गुरुग्राम, 12 अगस्त (हप्र)
तिरंगा हमारे देश की आन-बान और शान का प्रतीक है। शान से लहराते तिरंगे को देखकर हमारा रोम-रोम देशभक्ति की भावना से भर जाता है, वहीं हमारे अंदर एक जोश का संचार होता है।
Advertisement
स्वतंत्रता दिवस के दिन हर घर पर तिरंगा नजर आना चाहिए। वक्फ बोर्ड हरियाणा के प्रशासक जाकिर हुसैन ने नूंह जिला प्रशासन द्वारा हर घर तिरंगा अभियान के तहत सोमवार को निकाली गई तिरंगा यात्रा को रवाना करने के दौरान यह बातें कही। इस दौरान राजकीय मॉडल संस्कृति सीनियर सेकेंडरी स्कूल नूंह के विद्यार्थी, युवा, शहर के गणमान्य व्यक्ति जोश, उमंग, उत्साह हाथों में तिरंगा लेकर यात्रा में चले।
Advertisement
इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी परमजीत चहल, नायब तहसीलदार नरेंद्र, जाहिद बाई, योगेश तवंर, रमेश मानुवास सहित सहित शिक्षण संस्थानों के विद्यार्थी व नागरिक मौजूद रहे।
Advertisement
×

