‘वोट चोरी’ का डाटा जुटाकर आयोग को शिकायत देगी युवा कांग्रेस : निशित कटारिया
हरियाणा युवा कांग्रेस लोकतंत्र की साख बचाने के लिए हर विधानसभा क्षेत्र में ‘वोट चोरी’ के खिलाफ अभियान चलाएगी। प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र से फर्जी वोटर लिस्ट का अलग से डाटा एकत्र कर चुनाव आयोग को शिकायत दी जाएगी। यह बात मंगलवार को बहादुरगढ़ में पत्रकारों से बातचीत में हरियाणा युवा कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष निशित कटारिया ने कही। कटारिया ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी द्वारा लगाए गए 25 लाख वोट चोरी के आरोप को पूरी तरह सही बताया। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा ने मृतकों, डुप्लीकेट और एक ही फोटो पर कई वोट बनाकर लोकतंत्र के साथ संगठित रूप से धोखा किया है। गुरुग्राम, घरौंडा, पटौदी विधानसभा क्षेत्र में भी इसी तरह वोट चोरी की गई है। उन्हों ने बताया कि कार्यकर्ता घर-घर जाकर वोटों की जांच करेंगे और बीएलओ से उन्हें काटने के लिए कार्रवाई करवाएंगे। बूथ लेवल एजेंट (बीएलए) फर्जी और डुप्लीकेट वोटों की पहचान कर विधानसभा-वार रिपोर्ट तैयार करेंगे। युवा कांग्रेस जिला मुख्यालयों पर प्रदर्शन कर जिला निर्वाचन अधिकारी के माध्यम से ज्ञापन सौंपेगी और फर्जी वोटों को काटने की मांग करेगी। भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव एवं हरियाणा युवा कांग्रेस के प्रभारी सत्यवान गहलोत ने बताया कि इस मुद्दे को लेकर राज्यभर में जिला मुख्यालयों पर विरोध प्रदर्शन किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि युवा कांग्रेस ने पहले भी ‘वोट चोरी नहीं चलेगी’ के नाम से पोस्टर अभियान चलाया था। इस अभियान को अब जन आंदोलन का रूप दिया जाएगा। हरियाणा युवा कांग्रेस के मीडिया चेयरमैन प्रदीप यादव ने आरोप लगाया कि भाजपा ने चुनाव आयोग के अधिकारियों के साथ मिलीभगत कर कांग्रेस समर्थकों की वोटें कटवाईं। जहां भी भाजपा को कड़ा मुकाबला दिखा, वहां वोटर लिस्ट में हेराफेरी की गई।
इस मौके पर भारतीय युवा कांग्रेस की राष्ट्रीय सचिव व हरियाणा सह प्रभारी प्रियंका, प्रदेश उपाध्यक्ष चितवन गोदारा, वेद प्रधान, झज्जर युवा कांग्रेस जिला सचिव नरेश ठाकुर, हलका अध्यक्ष धर्मेंद्र राणा, बहादुरगढ़ शहरी अध्यक्ष पंकज फोगाट, वरुण राठी आदि मौजूद रहे।
