मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

बिजनेसमैन अभिषेक बूरा के साथ विवाह के बंधन में बंधी पहलवान पूजा ढांडा

हिसार में अंतर्राष्ट्रीय महिला पहलवान पूजा ढांडा बृहस्पतिवार की रात को तोशाम रोड पर स्थित एक पैलेस में बिजनेसमैन अभिषेक बूरा के साथ के बंधन में बंध गई। भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह भी वर-वधु को...
Advertisement

हिसार में अंतर्राष्ट्रीय महिला पहलवान पूजा ढांडा बृहस्पतिवार की रात को तोशाम रोड पर स्थित एक पैलेस में बिजनेसमैन अभिषेक बूरा के साथ के बंधन में बंध गई। भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह भी वर-वधु को आशीर्वाद देने पहुंचे।

बृजभूषण शरण ने बताया कि पूजा से उन्होंने 8 साल पहले वादा किया था कि वह उसकी शादी में जरूर आएंगे। उन्होंने पहलवान व बजरंग और विनेश का नाम लिए बिना दोनों पर निशाना साधते हुए कहा कि एक खिलाड़ी का समय होता है और उनका समय जा चुका है।

Advertisement

बृजभूषण ने कहा कि अच्छा हुआ वह राजनीति में चले गए। उन्होंने सही समय पर सही काम किया है। बृजभूषण ने कहा कि पूजा ढांडा अपने समय की बेस्ट खिलाड़ी थी और अर्जुन अवॉर्डी हैं। उन्होंने पूजा को 8 साल पहले शादी में आने का वचन दिया था वो निभाने आया हूं।

Advertisement
Tags :
अंतर्राष्ट्रीय महिला पहलवान पूजा ढांडापहलवान पूजा ढांडाबृजभूषण शरण
Show comments