सड़कों पर सफेद पट्टियों का काम युद्धस्तर पर जारी : देवेंद्र कादियान
विधायक देवेंद्र कादियान ने सोमवार को अपने कार्यालय में जनता दरबार लगाकर क्षेत्रवासियों की समस्याएं सुनी और जिन मामलों का समाधान मौके पर संभव था, उनका तत्काल निस्तारण कराया। बाकी शिकायतों के लिए संबंधित विभागों को तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए गए।
विधायक ने कहा कि जनता दरबार के माध्यम से उन्हें क्षेत्र की वास्तविक समस्याओं का पता सीधे चलता है, जिससे निपटारा तेजी से हो सकता है। उन्होंने यह भी कहा, मेरी प्राथमिकता है कि गन्नौर को विकास कार्यों में प्रदेश का अग्रणी हलका बनाया जाए। किसी भी विभाग की ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। कादियान ने बताया कि घने कोहरे को ध्यान में रखते हुए क्षेत्र की सड़कों पर सफेद प्रतिबिंबित पट्टियां लगवाने का काम युद्धस्तर पर शुरू कर दिया गया है। उनका कहना है कि इन पट्टियों से कोहरे के दौरान सड़कों पर दृश्यता बढ़ेगी और दुर्घटनाओं की संभावना कम होगी।
पेयजल, सड़क, बिजली, पेंशन, राशन कार्ड और नालियों से जुड़ी थी अधिकतर शिकायतें
जनता दरबार में सबसे अधिक शिकायतें पेयजल, सड़क, बिजली, पेंशन, राशन कार्ड और नालियों से जुड़ी थीं। पानी की आपूर्ति में अनियमितता की शिकायत पर जल विभाग के अधिकारियों को तुरंत समस्या समाधान के निर्देश दिए गए।
