गुरुग्राम के शिवाजी नगर में सीवरेज लाइन का काम शुरू
गुरुग्राम, 16 मई (हप्र)
स्वच्छता और बुनियादी ढांचे को मजबूत करने की दिशा में कदम उठाते हुए विधायक मुकेश शर्मा ने शिवाजी नगर, वार्ड-29 में शुक्रवार को 68 लाख रुपये की लागत से बनने वाली सीवरेज लाइन योजना का शुभारंभ किया। इस अवसर पर नगर निगम की महापौर राजरानी मल्होत्रा, अर्जुन मंडल अध्यक्ष जितेंद्र वर्मा, वार्ड पार्षद उषा वर्मा, नगर निगम के अधिकारीगण एवं क्षेत्र के कई गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। इस दौरान विधायक मुकेश शर्मा, मेयर राजरानी मल्होत्रा एवं पार्षद उषा वर्मा ने नारियल फोड़कर इस योजना की शुरुआत की। इस अवसर पर विधायक ने अपने संबोधन में कहाकि गुरुग्राम के प्रत्येक वार्ड में मूलभूत सुविधाओं का विस्तार करना हमारी प्राथमिकता है। ‘स्वच्छ गुरुग्राम-स्वस्थ गुरुग्राम’ के संकल्प को हम धरातल पर उतारने के लिए निरंतर कार्यरत हैं। उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि जल्द ही अन्य लंबित कार्यों को भी तेजी से पूरा किया जाएगा, जिससे नागरिकों को सुचारु जीवनशैली का अनुभव हो सके। इस सीवर लाइन योजना से वार्ड 29 एवं आस-पास के क्षेत्रों के हजारों निवासियों को जलभराव और सीवर जाम जैसी समस्याओं से राहत मिलेगी।