गुरुग्राम, 8 सितंबर (हप्र)
नयी दिल्ली में जी-20 शिखर सम्मेलन में आए विदेशी राष्ट्राध्यक्षों और प्रतिनिधियों की सुरक्षा के मद्देनजर गुरुग्राम-दिल्ली सरहौल बॉर्डर को तो पूरी तरह से सील रखा गया है। इसे देखते हुए गुरुग्राम में निजी कंपनियों ने कर्मचारियों के लिए वर्क फ्रॉम होम लागू कर दिया। सम्मेलन को लेकर दिल्ली-गुरुग्राम-रेवाड़ी रेल मार्ग की कई ट्रेनों को भी रद्द किया गया है। गुरुग्राम में जिला प्रशासन व पुलिस की ओर से पहले से ही तैयारियां पुख्ता की गई हैं। गुरुग्राम के होटलों में ठहरे विदेशी मेहमानों को दिल्ली भारत मंडपम में जी-20 की बैठक में जाने के लिए किसी तरह की कठिनाई न हो, इसलिए होटल से लेकर दिल्ली बॉर्डर तक गुरुग्राम पुलिस का कड़ा पहरा और सुरक्षा की गई है। विदेशियों की राह किसी भी तरह की बाधा न आए, इसके लिए पुलिस की तैनाती बेहतर रही। पुलिस की ओर से गुरुग्राम से दिल्ली सीमा तक एनएच-48 पर यातायात को नियंत्रित किया गया।
30 से ज्यादा ट्रेनें रद्द
जी-20 सम्मेलन को लेकर 30 से अधिक ट्रेनों को रद्द किया गया है। चार दिन 8 से 11 सितम्बर 2023 तक रेल यात्रियों को इस वजह से परेशानी उठानी होगी। क्योंकि रोजाना यात्रा करने वाले भी हजारों यात्री होते हैं। उनके लिए ट्रेन ही सुलभ साधन है। दिल्ली से रेवाड़ी रूट पर 8 सितम्बर शुक्रवार को दो ट्रेनें रद्द रहीं। 9 सितंबर को 12 ट्रेनें, 10 को 13 ट्रेनें व 11 सितंबर को 3 ट्रेनों को रद्द किया गया है।
चार दिन बॉर्डर रहेगा सील
डीसीपी ट्रैफिक वीरेंद्र विज ने बताया कि जी-20 की बैठक खत्म होने तक गुरुग्राम से दिल्ली जाने वाले वाहन डायवर्ट किए गए हैं। भारी वाहनों का दिल्ली जाना पूरी तरह प्रतिबंधित कर दिया गया है। वे केएमपी पर डायवर्ट कर दिए गए हैं। राजस्थान या हरियाणा से दिल्ली जाने वाली बसों को इफको चौक से डायवर्ट कर एमजी रोड से महरौली रोड होते हुए आर्या नगर से दिल्ली भेजा जा रहा है। दिल्ली एयरपोर्ट जाने वाले वालों का भी रूट मुख्य नेशनल हाइवे 48 से ना जाकर इसकी सर्विस लेन से जाने अधिकृत किए गए हैं।