आभूषणों के फोटो दिखा महिला से ठगे 1.82 लाख
रेवाड़ी, 6 मार्च (हप्र) आभूषणों की सुंदर फोटो दिखाकर बदमाशों ने एक महिला से 1.82 लाख रुपए ठग लिए। पीड़िता ने साइबर थाना में आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। जानकारी के अनुसार गांव गोठड़ा टप्पा डहीना की रीना...
Advertisement
रेवाड़ी, 6 मार्च (हप्र)
आभूषणों की सुंदर फोटो दिखाकर बदमाशों ने एक महिला से 1.82 लाख रुपए ठग लिए। पीड़िता ने साइबर थाना में आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। जानकारी के अनुसार गांव गोठड़ा टप्पा डहीना की रीना ने कहा कि रेवाड़ी बस स्टैंड पर एक व्यक्ति से मुलाकात हुई थी। उसने उसे बहन बताकर झांसे में लिया और उसका मोबाइल नंबर ले लिया। बाद में व्हाट्सएप कॉल करने व मैसेज भेजने लगा। वह कहता था कि तुम मेरी बहन जैसी हो और वह उसके कुछ कपड़े व सोने के आभूषण कोरियर से भेज रहा है। शातिर बदमाश ने रीना को आभूषणों की फोटो भेजकर कहा कि कोरियर वाला सामान लेकर आपके घर पहुंच रहा है। आरोपी व फर्जी कोरियर वाले ने अलग-अलग क्यूआर कोड भेजे और वह खाते में पैसे डालती रही। उसने 1.82 लाख रुपये अदा कर दिये लेकिन कोरियर नहीं पहुंचा।
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×

