मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

हनीट्रैप में महिला एडवोकेट, एएसआई सहित 4 लोग काबू

पलवल,11 अप्रैल (हप्र) हनीट्रैप के एक मामले में सदर थाना पलवल पुलिस ने एक महिला एडवोकेट, पुलिस के एएसआई सहित कुल चार लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोप है कि आरोपी एक डॉक्टर से छेड़छाड़ का झूठा केस दर्ज करने...
Advertisement

पलवल,11 अप्रैल (हप्र)

हनीट्रैप के एक मामले में सदर थाना पलवल पुलिस ने एक महिला एडवोकेट, पुलिस के एएसआई सहित कुल चार लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोप है कि आरोपी एक डॉक्टर से छेड़छाड़ का झूठा केस दर्ज करने की धमकी देकर लाखों रूपये ऐठने की फिराक में थे। आरोपी पीडित डॉक्टर से 6 लाख 60 हजार रूपये लेते रंगे हाथ पकडे गए। पुलिस ने मौके से हस्ताक्षर किए गए नोट भी बरामद कर लिए गए हैं। पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर पूछताछ शुरू कर दी है।

Advertisement

एएसपी आयुष यादव के पास बामनीखेड़ा-दीघोट मार्ग स्थित एक नर्सिंग होम के डॉ. बिजेंद्र सिंह ने शिकायत दी कि उसके पास पूनम राव नामक महिला एडवोकेट का फोन आया कि वह नर्सिंग होम में काम करने वाली लड़की से छेड़छाड़ करता है। महिला एडवोकेट ने पीडित डॉक्टर को ओमैक्स सिटी बुलाया। आरोप है कि वहां उसने डॉक्टर से 10 लाख रुपए की मांग की। धमकी दी कि पैसे नहीं देने पर छेड़छाड़ का केस दर्ज करवा देंगे और सोशल मीडिया पर बदनाम कर देंगे। उनके साथ बातचीत में रकम 7 लाख तय हुई। एसएसपी आयुष यादव ने मामले को एसपी चंद्र मोहन के संज्ञान में लाकर एक टीम गठित की। टीम ने छह लाख रुपए के नोट हस्ताक्षर करने के बाद नंबर नोट कर लिए। उसके बाद पुलिस ने डॉक्टर को रुपए देने के लिए एडवोकेट पूनम के घर भेज दिया। डॉ. ने छह लाख दिए तो एक लाख की और मांग की गई। डॉक्टर ने 60 हजार रुपए फोन-पे से दे दिए और 40 हजार रुपए बाद में देने की बात कही। डॉ. ने रुपए देकर बाहर निकलते ही पुलिस टीम ने दबिश देकर आरोपी एडवोकेट पूनम राव को पकड़ लिया। एडवोकेट के कमरे में एएसआई नेतराम को भी गिरफ्तार किया गया। बाद में पुलिस ने अस्पताल में काम करने वाली लड़की व उसकी मां को भी गिरफ्तार कर लिया।

Advertisement
Show comments