विधानसभा सत्र में डिपो होल्डर की मांगों को रखेंगे सरकार के सामने : निखिल मदान
सोनीपत राशन डिपो होल्डर वेलफेयर एसोसिएशन ने विधायक निखिल मदान से उनके आवास पर मुलाकात कर अनाज व सरसों के तेल वितरण पर उनका कमीशन बढ़ाने समेत कई मांग रखी। इस पर विधायक ने उन्हें आश्वासन दिया कि आगामी विधानसभा...
सोनीपत राशन डिपो होल्डर वेलफेयर एसोसिएशन ने विधायक निखिल मदान से उनके आवास पर मुलाकात कर अनाज व सरसों के तेल वितरण पर उनका कमीशन बढ़ाने समेत कई मांग रखी। इस पर विधायक ने उन्हें आश्वासन दिया कि आगामी विधानसभा सत्र में उनकी मांगों को सरकार के सामने रखा जायेगा।
सोमवार को विधायक मदान से मुलाकात के दौरान संगठन के संयोजक त्रिलोकचंद जैन ने बताया कि सभी डिपो होल्डर की मांग है कि अनाज व सरसों के तेल वितरण पर सरकार द्वारा उनका कमीशन बढ़ाया जाए। कारण 2019 के बाद से कमीशन नहीं बढ़ाया गया। महंगाई के दौर में कमीशन को बढ़ाया जाना बेहद जरूरी है। उनकी यही मांग है कि गेहूं वितरण कमीशन को 200 रुपये प्रति क्विंटल से बढ़ाकर 300 रुपये किया जाए। सरसों के तेल वितरण पर एक रुपया प्रति लीटर कमीशन दिया जा रहा है, जोकि न्यायसंगत नहीं है। सभी डिपो होल्डर्स की मांग है कि इसे 6 रुपये प्रति लीटर किया जाए।
एसोसिएशन ने विधायक को सौंपे ज्ञापन में कहा कि गेहूं और बाजरा वितरण पर सरकार द्वारा जुलाई से लेकर नवंबर तक का कमीशन अभी तक नहीं दिया गया है। उसका भी तुरंत भुगतान कराया जाये। साथ ही उन्होंने कहा कि डिपो होल्डर्स पर लगाई गई 60 वर्ष की आयु समय सीमा को भी हटाया जाये।
इस अवसर पर त्रिलोकचंद जैन, रामकरण शर्मा, ताले राम, सुरेश भारद्वाज, रजत जैन, राजेंद्र सैनी, जय किशन बंसल, राहुल जैन, सुनील कुमार, प्रदीप कुमार, दीपक कुमार, अनिल दहिया आदि मौजूद रहे।

