Tribune
PT
Subscribe To Print Edition About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

शादी से किया इनकार तो सिरफिरे ने कर दी लड़की की हत्या, केस दर्ज

गुरुग्राम, 10 जुलाई (हप्र) आज दिनदहाड़े यहां एक युवक ने लड़की के घर पहुंचकर उसके सामने शादी का प्रस्ताव रखा और जब लड़की की मां ने इस शादी से इनकार कर दिया तो उसने मौके पर ही सबके सामने चाकू...

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

गुरुग्राम, 10 जुलाई (हप्र)

आज दिनदहाड़े यहां एक युवक ने लड़की के घर पहुंचकर उसके सामने शादी का प्रस्ताव रखा और जब लड़की की मां ने इस शादी से इनकार कर दिया तो उसने मौके पर ही सबके सामने चाकू से गोदकर लड़की की हत्या कर दी और मौके पर खड़ा रहा। मौके पर लड़की की मां ने उसे खूब पीटा और बाद में पुलिस के हवाले कर दिया घटनास्थल पर काफी लोग तमाशा देखते रहे।घटना की सूचना पाकर मौके पर थाना पालम विहार से पुलिस पहुंची। आरोपी को घटनास्थल से ही काबू कर लिया। उसकी पहचान रामकुमार (23) के रूप में हुई है। एसीपी क्राइम ने बताया कि प्राथमिक पूछताछ में आरोपी रामकुमार ने कहा कि वह उत्तरप्रदेश के बदायूं का है। युवती भी वहीं की है। यहां भी वह युवती के पड़ोस में रहता है। युवती के घरवालों के उनकी सगाई की गई थी। बाद में उसके घरवालों से उससे सगाई तोड़ दी। इसी कारण वह कई दिन से मौके पर तलाश में था। सगाई तोड़नेे से ही नाराज होकर उसने युवती की हत्या कर दी। पुलिस प्रवक्ता के अनुसार आरोपी द्वारा हत्या में प्रयोग किया गया चाकू, उसका मोबाइल फोन बरामद किया है। उसके खिलाफ हत्या का केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।

Advertisement

चाकू से किये वार और खड़ा रहा आरोपी

Advertisement

सीसीटीवी कैमरे में कैद इस वारदात का आरोपी युवती पर चाकू से वार करने के बाद चुपचाप खड़ा रहा। जानकारी के अनुसार सोमवार की दोपहर करीब 12 बजे थाना पालम विहार क्षेत्र के अंतर्गत गांव मोलाहेड़ा में एक युवक ने एक युवती पर ताबड़तोड़ चाकू से हमला करना शुरू कर दिया। इससे पहले कि कोई कुछ समझ पाता, चाकूओं के वार से युवती बुरी तरह से घायल होकर जमीन पर गिर गई। कुछ देर बाद मौके पर ही युवती की मौत हो गई। इस घटना के दौरान चीख-पुकार मची देखकर आसपास के अनेक लोग भी एकत्रित हो गए, लेकिन किसी ने भी सिरफिरे युवक को रोकने की हिम्मत नहीं की। हत्यारे युवक को पकड़कर युवती की मां उसे पीटकी रही, लेकिन वह न तो मौके से भागा और न ही कुछ बोला। घटना के वायरल हुए वीडियो में युवती की मांं उस युवक को थप्पड़ व चप्पलों से पीट रही है। फिर भी वह खड़ा है।

Advertisement
×