गुरूग्राम, 31 अगस्त (हप्र)
मिलेनियम सिटी गुरुग्राम में एक सीएनजी स्टेशन पर मारपीट का एक वीडियो सामने आया है। इसमें कुछ युवक पंप के सेल्समैन को डंडों से बुरी तरह से पीट रहे हैं। उन्होंने अपनी गाड़ी में सीएनजी भरवाई। जब सेल्समैन ने पैसे मांगे तो उससे झगड़ा करके मारपीट शुरू कर दी। देखते ही देखते युवकों ने डंडों से सेल्समैन को बुरी तरह से पीटा। इसमें तीन सेल्समैन की हालत गंभीर बताई जा रही है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।जानकारी के अनुसार बृहस्पतिवार सुबह एनएच-48 पर नखड़ौला क्षेत्र में इंडियन ऑयल का पेट्रोप पंप है। उसी पर सीएनजी स्टेशन भी है। वहां कुछ युवक आए और गाड़ी में सीएनजी भरवाई। सीएनजी के 576 रुपए बने। सेल्समैन ने जब पैसे मांगे तो युवकों ने बदमाशी दिखाते हुए सेल्समैन को पीटना शुरू कर दिया। इससे पहले कि कोई कुछ कर पाता, गाड़ी में से उतरे 8 बदमाशों ने सेल्समैन को बेरहमी से पीटकर बुरी तरह से घायल कर दिया। उसके बाद जो आया उसे घायल कर दिया। सीसीटीवी कैमरे के अनुसार उनकी गाड़ी का नंबर एचआर 26 ए जे6792 था। उसमें 8 लोग सवार थे हालांकि पंप कर्मी भी 8-9 ही थे लेकिन हमलावरों के आगे उनकी एक नहीं चली। आरोप है कि हमलावरों ने शराब पी हुई थी। जब घायल अवस्था में पंप कर्मियों ने पुलिस को 112 पर फोन कर दिया तो पुलिस की एक पीसीआर तुरंत मौके पर पहुंच गई। बताया गया है कि पुलिस ने मौके पर भागते हुए दो युवकों को पकड़ लिया और उनसे आगे की पूछताछ की जा रही है। पंप के मालिक अंकुर कोहली के अनुसार सेल्समैन कृष्ण, बैजू व आकाश को बदमाशों ने बुरी तरह से पीटकर घायल कर दिया।
आज शाम जिला पुलिस के प्रवक्ता ने बताया है कि इस अभियोग में पुलिस द्वारा तत्परता से कार्यवाही करते हुए उपरोक्त अभियोग में मारपीट करने वाले 02 आरोपियों को काबू करके अभियोग में नियमानुसार गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों की पहचान प्रवेश व नवीन के रूप में हुई है।