गुरुग्राम, 8 सितंबर (हप्र)
सोहना के पुराने बस स्टैंड स्थिति देवी मंदिर में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर्व मनाया गया। वृंदावन से आए कारीगरों ने श्रीकृष्ण एवं सभी देवी देवताओं की सुंदर-सुंदर झांकियां बनाईं। इस मौके पर हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष जितेंद्र कुमार भारद्वाज विशेष रूप से शामिल हुए।
उन्होंने कहा कि हम सभी को भगवान श्री कृष्ण के आदर्श एवं गीता के उपदेशों को अपने जीवन में आत्मसात करना चाहिए। इससे हमारे जीवन की तमाम मुश्किलें हल हो जाएंगी। उन्होंने कहा कि भगवान श्रीकृष्ण ने जिस प्रकार से बुराई पर विजय पाई, ठीक उसी प्रकार से हमें भी अपनी बुराईयों पर विजय पाने के लिए उनके दिखाए गए मार्ग पर चलना होगा। इस अवसर पर हरिओम सिंह छोक्कर, बीर सिंह नंबरदार, युवा नेता, पूर्व चेयरमैन मोहन लाल सैनी, राकेश पंडित, अशोक उल्लावास, लछमन परमार, मोहित भारद्वाज, विक्की राघव, लाला राठौड़, सोनू भारद्वाज, सागर सैन, अनिल सैन, सचिन सैन मौजूद रहे।