गुरुग्राम में भाजपा की मेयर प्रत्याशी काे आईना दिखा रहे मतदाता : करण दलाल
गुरुग्राम, 25 फरवरी (हप्र) कांग्रेस के गुरुग्राम जिला प्रभारी करण सिंह दलाल ने कहा कि नगर निगम चुनाव में प्रचार के दौरान भाजपा की मेयर प्रत्याशी को सोसाइटियों में घुसने नहीं दिया जा रहा। लोग खुलकर उनका विरोध कर रहे...
गुरुग्राम, 25 फरवरी (हप्र)
कांग्रेस के गुरुग्राम जिला प्रभारी करण सिंह दलाल ने कहा कि नगर निगम चुनाव में प्रचार के दौरान भाजपा की मेयर प्रत्याशी को सोसाइटियों में घुसने नहीं दिया जा रहा। लोग खुलकर उनका विरोध कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि 10 साल से भाजपा के कुशासन से त्रस्त जनता भाजपा को आईना दिखाने का काम कर रही है। उन्होंने कहा कि जिला उपायुक्त आरडब्ल्यूए के खिलाफ कार्रवाई की बात कहकर एक तरह से भाजपा की मदद कर रहे हैं। कांग्रेस की ओर से हरियाणा चुनाव आयोग को शिकायत भेजी जा रही है। करण दलाल ने कहा कि भाजपा अपने गिरेबान में झांककर देखे कि गुरुग्राम समेत पूरे हरियाणा में सिर्फ झूठे दावों के अलावा क्या किया गया है। अपने चुनावी घोषणा पत्र में भी कांग्रेस के घोषणा पत्र को शामिल करके भाजपा खुद ही यह स्वीकार कर रही है कि 10 साल में कुछ काम नहीं किए गए। काम करने के ढकोसले भाजपा करती रही। ना शहरों में सफाई हो पाई। कोई शहर गंदगी से मुक्त नहीं हो पाया।
करण दलाल ने कहा कि सरकार और नगर निगम की विफलता के कारण ही आज भाजपा की मेयर प्रत्याशी मतदाताओं के बीच नहीं जा पा रही हैं।
उन्होंने कहा कि भाजपा की नैतिक हार तो यहां हो चुकी है। चुनाव में हार 2 मार्च को वोटिंग के बाद 12 मार्च को गिनती के साथ हो जाएगी। कांग्रेस की सीमा पाहुजा रिकॉर्ड मतों से विजय हासिल करेगी। जनता का सहयोग और समर्थन भरपूर मिल रहा है। 20 साल के राजनीतिक अनुभव के साथ सीमा पाहुजा मेयर बनकर गुरुग्राम को चार चांद लगाएंगी।

