वोट चोर गद्दी छोड़ अभियान : प्रदेशाध्यक्ष के नेतृत्व में कांग्रेस 18 को करेगी प्रदर्शन
जिला कांग्रेस कमेटी (ग्रामीण) के अध्यक्ष बृजलाल बहबलपुरिया की अध्यक्षता में मंगलवार को कांग्रेस भवन में मासिक जिला स्तरीय बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में संगठनात्मक गतिविधियों, जनसंपर्क अभियानों और आगामी राजनीतिक रणनीति पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई।
बैठक का मुख्य विषय प्रदेशभर में चल रहा कांग्रेस का ‘वोट चोर गद्दी छोड़’ अभियान रहा। संगठन ने इस अभियान को जन-जन तक पहुंचाने और जनता में जागरूकता फैलाने का संकल्प लिया। इस अवसर पर निर्णय लिया गया कि 18 नवंबर को हिसार में विशाल जिला स्तरीय विरोध प्रदर्शन आयोजित किया जाएगा। इस कार्यक्रम में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राव नरेंद्र सिंह मुख्य अतिथि होंगे तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला कांग्रेस कमेटी (ग्रामीण) हिसार के अध्यक्ष बृजलाल बहबलपुरिया करेंगे। कांग्रेस जिलाध्यक्ष ग्रामीण बृजलाल बहबलपुरिया ने कहा कि यह सिर्फ विरोध नहीं, बल्कि जनता की आवाज है।
