गांव जसौर खेड़ी में प्लाॅटों से कब्जे हटवाने के लिये ग्रामीणों ने विधायक जून को सौंपा ज्ञापन
विधायक ने एसडीएम को दिए तत्काल कार्रवाई के निर्देश
गांव जसौर खेड़ी के ग्रामीणों ने बृहस्पतिवार को विधायक राजेश जून को ज्ञापन सौंपकर गरीबी रेखा के तहत आवंटित प्लाॅटों पर दबंगों द्वारा किए गए कब्जे हटवाने की मांग की है। ग्रामीणों ने बताया कि गांव में गरीबी रेखा के तहत 99 परिवारों को प्लाॅट आवंटित किए गए थे, लेकिन दबंगों ने उन प्लाॅटों पर कब्जा कर लिया। इस कारण लाभार्थी परिवार अपने वैध हक से वंचित हो रहे हैं।
ग्रामीणों ने बताया कि इन सभी 99 प्लाॅटों की रजिस्ट्री और इंतकाल उनके नाम पर दर्ज हैं। वे अपने अधिकारों का उपयोग नहीं कर पा रहे हैं, और आशियाने का सपना अधूरा बना हुआ है। विधायक राजेश जून ने एसडीएम नसीब कुमार को फोन कर इस मामले में आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि गरीबों के अधिकारों का हनन किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
विधायक द्वारा त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए जाने के लिए ग्रामीणों ने उनका आभार व्यक्त किया। ग्रामीणों ने कहा कि वे लंबे समय से इस समस्या से जूझ रहे थे, लेकिन अब उन्हें उम्मीद है कि विधायक राजेश जून के माध्यम से उन्हें न्याय मिलेगा और वे अपने वैध प्लाटों पर निर्माण कर सकेंगे।