Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

पेयजल संकट को लेकर ग्रामीणों का गुस्सा फूटा, लगाया जाम

रेवाड़ी के अहमदपुर में घटनाक्रम आया सामने
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement
रेवाड़ी, 10 मई (हप्र)कोसली क्षेत्र में व्याप्त पेयजल संकट को लेकर गांव अहमदपुर के ग्रामीणों का शनिवार को गुस्सा फूट पड़ा। ग्रामीणों व महिलाओं ने कोसली-पटौदी रोड पर अवरोधक डालकर जाम लगा दिया और प्रशासन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। जाम के कारण सडक़ के दोनों ओर वाहनों की कतार लग गई।

सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची। गांव अहमदपुर के ग्रामीणों ने कहा कि उनके गांव में जलापूर्ति का कोई समय निश्चित नहीं है। कभी रात तो कभी दिन में पानी छोड़ा जाता है। जिसके कारण रात को जागकर पानी आने का इंतजार किया जाता है। गांव में भारी पेयजल संकट है और लोग पानी खरीदकर पीने को मजबूर है। कई बार ऐसी नौबत आ जाती है कि खाना बनाने व पीने का पानी भी नहीं बचता। उन्होंने कहा कि सप्लाई में गंदा पानी भी आता है।

Advertisement

उन्होंने मांग की कि उन्हें नियमित व शैड्यूल अनुसार जलापूर्ति की जाए। ताकि लोगों को दिक्कतों का सामना न करना पड़े। उन्होंने कहा कि पेयजल किल्लत को लेकर कई बार संबंधित विभाग व प्रशासन से गुहार लगाई गई। लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई तो आज सडक़ जाम करने की नौबत आ गई। सूचना पाकर पुलिस व विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे। उन्होंने जब ठोस आश्वासन दिया तो ग्रामीणों ने जाम खोल दिया। अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि पेजयल किल्लत को देखते हुए गांव में टेंकरों की सुविधा भी दी जाएगी। ग्रामीणों ने चेतावनी भी दी कि यदि पुन: पेयजल संकट गहराया तो वे पुन: सड़कों पर उतरेंगे।

Advertisement
×