Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

पोखरण में सफल परमाणु परीक्षण को लेकर वाजपेयी को याद किया

राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी दिवस मनाया
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
श्रीनिवास शर्मा शास्त्री
Advertisement

रेवाड़ी, 11 मई (हप्र)

वीर सावरकर विचार मंच के संस्थापक व सनातनधर्मी श्रीनिवास शर्मा शास्त्री ने पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी को याद करते हुए कहा है कि उनके कार्याकाल में आज ही के दिन वर्ष 1998 में पोखरण में सफल परमाणु परीक्षण किया गया था। इसीलिये आज के दिन को राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी दिवस के रूप में मनाया जाता है।

Advertisement

संस्था के कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत करते हुए शास्त्री ने कहा कि विदेशी शक्तियों के भारी विरोध के बावजूद वाजपेयी ने यह परीक्षण किया और पूरे विश्व को बता दिया कि भारत किसी भी देश के दबाव में आकर अपने निर्णय नहीं बदलता है। उन्होंने कहा कि इस पोखरण परीक्षण में हमारे पूर्व राष्ट्रपति व तत्कालीन महान वैज्ञानिक एपीजे अब्दुल कलाम की अहम भूमिका थी। उन्होंने कहा कि वाजपेयी के कार्यकाल में देश परमाणु सम्पन्न देश बना और उन्हीं के पदचिन्हों पर चलते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पूरे विश्व में भारत का लौहा बनवा रहे हैं।

उन्होंने कहा कि पहलगाम आतंकी हमले का हमारी सेना ने जिस तरह से पाकिस्तान के घर में घुसकर मुंहतोड़ जवाब दिया है, यह बताता है कि आज का नया भारत किसी के आगे झुकने व दबने वाला नहीं है। आतंकवाद की कमर तोड़ने में मोदी की भूमिका को सदियों तक याद किया जाएगा। उन्होंने कहा कि वह दिन दूर नहीं, जब नरेन्द्र मोदी का अखंड भारत का सपना भी पूरा होगा।

Advertisement
×