Tribune
PT
Subscribe To Print Edition About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने 14 करोड़ की लागत के विकास कार्य जनता को किए समर्पित

गुरुग्राम, 28 मार्च (हप्र) केंद्रीय सांख्यिकीय, कार्यक्रम कार्यान्वयन, योजना राज्यमंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने शुक्रवार को गुरूग्राम की जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति की बैठक की अध्यक्षता की। इस दौरान उन्होंने करीब 14 करोड़ की लागत के विकास कार्य...

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
गुरुग्राम में शुक्रवार को केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह जिला विकास, समन्वय और निगरानी समिति की बैठक को संबोधित करते हुए।- हप्र
Advertisement

गुरुग्राम, 28 मार्च (हप्र)

केंद्रीय सांख्यिकीय, कार्यक्रम कार्यान्वयन, योजना राज्यमंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने शुक्रवार को गुरूग्राम की जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति की बैठक की अध्यक्षता की। इस दौरान उन्होंने करीब 14 करोड़ की लागत के विकास कार्य आमजन को समर्पित किए।

Advertisement

बैठक की अध्यक्षता करते हुए राव इंद्रजीत सिंह ने गुरूग्राम में घटते भू-जल स्तर पर चिंता जताते हुए जिला प्रशासन को भू-जल स्तर में सुधार के उपाय करने के निर्देश दिए। बरसात के मौसम में जो पानी नजफगढ़ ड्रेन में छोड़ा जाता है, उसके लिए जिला में ही उचित व्यवस्था कर, उसे भूजल स्तर को रिचार्ज करने के विकल्पों पर काम किया जाना चाहिए।

Advertisement

स्थायी समाधान नहीं हो पा रहा

केंद्रीय मंत्री ने मॉनसून के समय जिला में होने वाले जलभराव की समस्या पर अधिकारियों से जवाब तलब करते हुए कहा कि अधिकारियों द्वारा हर वर्ष मॉनसून से पूर्व जलभराव की समस्या को लेकर आवश्यक तैयारी की जाती है लेकिन इसके बावजूद चिन्हित स्थानों पर समस्या का स्थायी समाधान नही हो पा रहा। जीएमडीए के अधिकारियों ने केंद्रीय मंत्री को जलभराव की समस्या के निदान के लिए किए जा रहे उपायों की जानकारी देते हुए बताया कि सभी नालों की सफाई का काम निरन्तर जारी है जोकि जून माह तक पूरा कर लिया जाएगा। डीसी अजय कुमार ने बताया कि गांव नरसिंहपुर में जलभराव वाले प्वाइंट पर समाधान की दिशा में कार्य जारी है।

गांव कादरपुर में प्रस्तावित शूटिंग रेंज : राव ने कहा कि गांव कादरपुर में एक शूटिंग रेंज प्रस्तावित है। चूंकि अब यह गांव निगम में चला गया है। ऐसे में निगम व जीएमडीए के अधिकारी आपसी समन्वय के साथ इस प्रोजेक्ट को पूरा करने के विकल्पों पर विचार कर इस दिशा में आगे आगे बढ़ें। उन्होंने सीएसआर फंड की समीक्षा करते हुए कहा कि गुरुग्राम हरियाणा का सबसे अधिक राजस्व देने वाला जिला है। केंद्रीय मंत्री ने गुरुग्राम-पटौदी-रेवाड़ी राष्ट्रीय राजमार्ग की धीमी कार्य प्रगति पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि विकास परियोजना में देरी से नागरिकों को काफी परेशानी उठानी पड़ती है। केंद्रीय मंत्री द्वारा उक्त राजमार्ग के पूरा होने की डेडलाइन पर एनएचएआई के अधिकारी ने बताया कि यह कार्य इस वर्ष पूरा कर लिया जाएगा।

केंद्रीय मंत्री ने ऑर्बिट रेल तथा गुरुग्राम मेट्रो विस्तार के प्रस्तावित रूट, बंधवाड़ी लैंडफिल साइट को क्लियर करने के निर्देश दिए।

Advertisement
×