Tribune
PT
Subscribe To Print Edition About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

एमडीयू में यूनिफेस्ट-25 का रंगारंग आगाज़

युवा जोश और सांस्कृतिक झंकार की रही गूंज

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
रोहतक के महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय (मदवि) में मंगलवार को युवा महोत्सव में सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करतीं छात्राएं। -हप्र
Advertisement

महर्षि दयानन्द विश्वविद्यालय (एमडीयू) के छात्र कल्याण समिति द्वारा आयोजित 44वें अंतर-क्षेत्रीय युवा उत्सव ‘यूनिफेस्ट-25’ का मंगलवार को टैगोर सभागार में रंगारंग आगाज हुआ। तीन दिवसीय उत्सव मंगलवार को पहले ही दिन विश्वविद्यालय परिसर को रचनात्मकता, युवा जोश और सांस्कृतिक विविधता के रंगों से सराबोर कर गया।

मुख्य अतिथि राज्य सूचना आयुक्त अमरजीत सिंह ने कहा कि शिक्षा वह दीपक है जो समाज में विवेक और प्रगति का प्रकाश फैलाता है। उन्होंने युवाओं से अनुशासन, निष्ठा और समर्पण के साथ देश के विकास में योगदान देने का आह्वान किया। कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने कहा कि यूनिफेस्ट जैसे आयोजन विद्यार्थियों की प्रतिभा, आत्मविश्वास और सृजनशीलता को निखारते हैं तथा विश्वविद्यालय की सांस्कृतिक पहचान को और समृद्ध करते हैं। डीन छात्र कल्याण प्रो. सपना गर्ग ने कहा कि यह उत्सव छात्रों में एकता और टीम भावना को मजबूत करता है। डिप्टी डीन प्रो. सोनू ने धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम संचालन डॉ. रवि प्रभात और डॉ. प्रियंका यादव ने किया, जबकि डॉ. प्रताप राठी और उनकी टीम ने आयोजन का सफल समन्वय किया। उद्घाटन सत्र के बाद प्रतिभागियों ने लोकनृत्य, समूहगान, नाट्य प्रस्तुतियों और आधुनिक कला की झलकियों से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। सभागार तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा। कार्यक्रम की शुरुआत में दिल्ली धमाके में मारे गए लोगों की स्मृति में दो मिनट का मौन रखा गया। निदेशक जनसंपर्क प्रो. आशीष दहिया ने कहा कि मानवता और शांति का संदेश ही सच्ची श्रद्धांजलि है। यूनिफेस्ट-25 के तहत स्वराज सदन, फैकल्टी डेवलपमेंट सेंटर और आरके ऑडिटोरियम सहित विभिन्न स्थलों पर सांस्कृतिक व साहित्यिक प्रतियोगिताएं हो रही हैं। इस अवसर पर डीन एकेडमिक अफेयर्स प्रो. एस. सी. मलिक, कुलसचिव डॉ. कृष्णकांत उपस्थित रहे।

Advertisement

Advertisement

Advertisement
×