ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत 25 तक गांवों में होगा सर्वे

होडल (निस) : मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत गांवों के गरीब नागरिकों को प्लॉट उपलब्ध कराए जा रहे हैं। उक्त जानकारी नवनियुक्त ब्लॉक पंचायत अधिकारी नरेश शर्मा ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए दी। नरेश शर्मा ने बताया कि सरकार...
Advertisement

होडल (निस) :

मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत गांवों के गरीब नागरिकों को प्लॉट उपलब्ध कराए जा रहे हैं। उक्त जानकारी नवनियुक्त ब्लॉक पंचायत अधिकारी नरेश शर्मा ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए दी। नरेश शर्मा ने बताया कि सरकार द्वारा मुख्यमंत्री आवास योजना के अंतर्गत गरीब नागरिकों को प्लॉट उपलब्ध कराने के लिए 25 मई तक गांवों में सर्वे कराया जा रहा है। उन्होंने बताया कि हरियाणा सरकार द्वारा जिन गावों के पास अपनी जमीन थी, उन ग्राम पंचायतों में 100 गज व महाग्राम पंचायतों में 50 गज के प्लॉटों के लिए आवेदन मांगे गए थे। आवेदन करने वाले नागरिकों का सर्वे कराने के लिए ग्राम सचिव, पटवारी, सीपीएलओ की संयुक्त टीम बना कर अागामी 25 मई तक इसको पूरा करा कर हरियाणा सरकार को इसकी रिपोर्ट भेजने के बाद जमीन पर प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत नागरिकों को मकान बना कर दिए जायेंगे।

Advertisement

Advertisement