पेड़ से टकराई असंतुलित कार, दो की मौत
झज्जर में एक बार फिर से तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है। यहां एक तेज रफ्तार पंच गाड़ी संतुलन बिगड़ने के बाद पेड़ से जा टकराई। हादसा इतना जबरदस्त था कि कार सवार दो युवकों की मौके पर...
झज्जर में एक बार फिर से तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है। यहां एक तेज रफ्तार पंच गाड़ी संतुलन बिगड़ने के बाद पेड़ से जा टकराई। हादसा इतना जबरदस्त था कि कार सवार दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों में 34 वर्षीय मंजीत पुत्र सुभाष निवासी सोनीपत व 28 वर्षीय मंदीप पुत्र पवन निवासी गांव हरषाना बताए जाते है।
शवों का पोस्टमार्टम यहां झज्जर नागरिक अस्पताल में कराने के लिए पहुंचे पुलिस के जांच अधिकारी अशोक ने बताया कि मंजीत और मंदीप अपनी पंच गाड़ी में सवार होकर किसी काम के लिए लोहारू गए थे। लोहारू से काम निपटाने के बाद वह अपनी गाड़ी से वापिस सोनीपत लौट रहे थे। जब वह झज्जर के पास गांव जहाजगढ़ से बेरी की तरफ मु़ड़े तो उसी दौरान तेज रफ्तार के चलते उनकी कार का संतुलन बिगड़ गया और कार एक पेड़ से जा टकराई। हादसा इतना जबरदस्त था कि जहां कार के अगले हिस्से के परखच्चे उड़ गए वहीं कार में सवार मंजीत और मंदीप ने गंभीर चोटों के चलते मौके पर ही दम तोड़ दिया।
हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों की पहचान करने के बाद उन्हें पोस्टमार्टम के लिए झज्जर के नागरिक अस्पताल भिजवाया। यहां बाद में हादसे की सूचना मृतकों के परिजनों को दी गई। सूचना के बाद दोनों मृतकों के परिजन यहां नागरिक अस्पताल पहुंचे। उनकी उपस्थिति में ही शवों का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद परिजनों के हवाले कर दिया गया।

