एक्सप्रेस-वे के पिलर पर शटरिंग का काम कर रहे 2 मजदूर गिरे, एक की गई जान
फरीदाबाद के गौतमबुद्धनगर स्थित इंटरनेशनल एयरपोर्ट जेवर से जोड़ने के लिए बनाए जा रहे ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस-वे पर शनिवार सुबह बड़ा हादसा हो गया। घटना गांव मोहना के पास निर्माणाधीन इंटरचेंज पर हुई, जहां 2 मजदूर पिलर पर शटरिंग का काम करते अचानक नीचे गिर पड़े। एक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। जानकारी के अनुसार 31 किलोमीटर लंबा यह एक्सप्रेस-वे फरीदाबाद के सेक्टर-65 से शुरू होकर 12 गांवों से गुजरता हुआ जेवर तक पहुंचेगा। एक्सप्रेस-वे गांव मोहना के पास केजीपी (कुंडली-मानेसर-पलवल) एक्सप्रेस-वे को पार करेगा, जहां एक इंटरचेंज और फ्लाईओवर का निर्माण किया जा रहा है। फ्लाईओवर के लिए केजीपी के दोनों ओर पिलर खड़े किए जा चुके हैं और उन पर गाडर व शटरिंग का कार्य किया जा रहा है। शनिवार सुबह जब 2 मजदूर पिलर पर चढ़कर शटरिंग का काम कर रहे थे, जिस प्लेटफॉर्म पर वे खड़े थे अचानक टूट गया। इस दौरान दोनों मजदूर नीचे गिर पड़े। हादसे में अमृतसर निवासी मजदूर प्रिंसिपल की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा मजदूर ओमकार घायल अवस्था में सेक्टर-8 स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती है। घटना की सूचना मिलते ही थाना छायंसा पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बीके अस्पताल फरीदाबाद की मोर्चरी में भिजवाया गया है। पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचित कर दिया है और उनके आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।