बाल श्रम करते दो नाबालिग बच्चे छुड़ाए
बाल कल्याण समिति रोहतक ने एफडीआई सदस्य विकास और मानव तस्करी रोधी टीम के साथ संयुक्त कार्रवाई कर जींद बाईपास स्थित कैम्पाकोला दुकान से दो नाबालिग बच्चों को काम करते हुए पकड़ा। दोनों बच्चों को समिति के समक्ष प्रस्तुत किया...
Advertisement
बाल कल्याण समिति रोहतक ने एफडीआई सदस्य विकास और मानव तस्करी रोधी टीम के साथ संयुक्त कार्रवाई कर जींद बाईपास स्थित कैम्पाकोला दुकान से दो नाबालिग बच्चों को काम करते हुए पकड़ा।
दोनों बच्चों को समिति के समक्ष प्रस्तुत किया गया, जहां चेयरमैन अधिवक्ता सतीश कौशिक और सदस्यों अधिवक्ता विकास अत्री, उषा रानी व अंजू ने पूछताछ की।
Advertisement
समिति ने दुकानदार को सख्त चेतावनी दी कि आगे से नाबालिगों से कार्य करवाने पर मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। बच्चों के परिवारों को भी समझाया गया कि वे उन्हें शिक्षा से न वंचित करें।
Advertisement
