
गुरुग्राम, 13 मई (निस)
अपराध शाखा सेक्टर-31 प्रभारी निरीक्षक आनंद कुमार की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए जसप्रीत सिंह उर्फ अमन उर्फ अम्मू व रोबिन सोनी उर्फ रिंकू निवासी श्रीगंगानगर, राजस्थान को अलग-अलग स्थानों बस क्यू शैल्टर सेक्टर-31 व सुभाष चौक गुरुग्राम से अवैध हथियार सहित काबू किया। आरोपियों के कब्जे से 2 पिस्टल व 4 जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं। आरोपियों से पुलिस पूछताछ में खुलासा हुआ कि वे लॉरेन्स गिरोह के सदस्य हैं। लॉरेन्स बिश्नोई के कहने पर वारदातों को अंजाम देते हैं।
सब से अधिक पढ़ी गई खबरें
ज़रूर पढ़ें