शादी समारोह से लौटते समय पेड़ से टकराई बाइक, दो दोस्तों की मौत
गांव गढ़ी बिंदरौली के पास पेड़ से टकराने से बाइक सवार दो साथियों की मौत हो गई। वह शादी समारोह में शामिल होने के बाद गांव लौट रहे थे। पुलिस ने नागरिक अस्पताल में शवों का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिए। गांव गढ़ी बिंदरौली के रहने वाले दो दोस्त अंकित (24) व हिमांशु (25) शुक्रवार देर रात को बीसवां मील के पास स्थित गार्डन में आयोजित शादी समारोह में शामिल होने गए थे। शादी में शामिल होकर वह दोनों देर रात बाइक पर सवार होकर गांव लौट रहे थे। जब वे गांव गढ़ बिंदरौली से पहले गैस एजेंसी के गोदाम के निकट पहुंचे तो उनकी बाइक अनियंत्रित हो गई। सड़क किनारे सफेदे के पेड़ से टकरा गई। जोरदार टक्कर होने के चलते दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों की मदद से दोनों को नागरिक अस्पताल में ले जाया गया, जहां उनकी मौत हो गई। मामले की सूचना कुंडली थाना की बारोटा चौकी पुलिस को दी गई। सूचना के बाद जांच अधिकारी संजय सिंह ने नागरिक अस्पताल में शवों को कब्जे में ले लिया। पुलिस के अनुसार हादसा बाइक के अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराने के चलते हुआ है। ऐसे में इत्तेफाकिया मौत की कार्रवाई करते हुए शवों का पोस्टमार्टम कराया है।
