रोजका मेव थाना क्षेत्र के अंतर्गत आईएमटी क्षेत्र में बड़ा हादसा सामने आया है। एचएसआईआईडीसी के ठेकेदारों द्वारा चल रहे कार्यों के बीच ट्रैक्टर-ट्राली की चपेट में आने से बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई। दर्दनाक सड़क हादसे ने इलाके को झकझोर कर रख दिया है। हादसे के बाद पुलिस कार्रवाई में जुटी है। पुलिस के अनुसार यामिर पुत्र असलम (19) और शेरखान पुत्र शब्बीर (16) निवासी कंवरसिका एक मोटरसाइकिल पर सवार थे। यह हादसा सोमवार रात को उस समय हुआ जब आईएमटी क्षेत्र में एक ठेकेदार का ट्रैक्टर ट्रॉली तेज रफ्तार से आया। रसमुद्दीन निवासी पाटूका ट्रैक्टर-ट्रॉली चला रहा था। बताया गया है कि उसने मोटरसाइकिल में जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को तुरंत सोहना जिला गुरुग्राम के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान दोनों ने दम तोड़ दिया। कंवरसिका के सरपंच पहलू ने बताया कि मृतक युवक बीपीएल परिवार के थे, जिनके परिवार आर्थिक रूप से बेहद कमजोर है। हादसे की सूचना मिलते ही थाना रोजका मेव पुलिस मौके पर पहुंची। फिलहाल पुलिस ने मामले में आरोपी ट्रैक्टर चालक के विरुद्ध केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×

