धोखे से सिम लेकर खाते से निकाली रकम, 2 गिरफ्तार
धोखे से सिम लेकर खाते से पैसे ट्रांसफर करने तथा सिम के माध्यम से एफडी पर लोन लेकर 20 लाख की धोखाधड़ी मामले में संजय कॉलोनी की टीम ने मुख्य आरोपी सहित दो लोगो को गिरफ्तार किया है। नवम्बर 2024 में जीवन नगर निवासी महिला ने बताया कि वर्ष 2020 में कोविड के दौरान उसके पति की मृत्यु होने पर पीएफ से क्लेम के पैसे उसके खाता में आये थे, परंतु अचानक उसके खाते से पैसे कहीं चले गये। पूछताछ में पता चला कि उसके खाते पर रजिस्टर्ड फोन नम्बर से ऑनलाईन पैसे ट्रांसफर किये गये है। उसकी दो एफडी पर भी 11 लाख रूपये का लोन लिया हुआ है। जिस शिकायत पर थाना मुजेसर में मामला दर्ज किया गया। पुलिस चौकी संजय कॉलोनी की टीम ने कार्रवाई करते हुए ऋषिराज निवासी गांव कजरा, जिला लक्खी सराय, बिहार हाल सरूरपुर फरीदाबाद को गिरफ्तार कर 5 दिन पुलिस रिमांड पर लिया गया, इस दौरान उसके सहयोगी रूपेश उर्फ चीनी निवासी आदर्श नगर बल्लभगढ को भी गिरफ्तार किया गया है।
