ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

हांसी में 55 लाख का ट्रक चोरी, जीपीएस से पता चली लोकेशन

हांसी, 24 अप्रैल (निस)  देर रात अज्ञात चोरों ने करीब 55 लाख रुपए कीमत की 12 चक्का ट्रक चोरी कर लिया। यह वारदात रात करीब साढ़े 12 बजे शहर के बाहरी इलाके ढाणी पीर वाली के सामने हुई। यह ट्रक...
dainik logo
Advertisement
हांसी, 24 अप्रैल (निस) 

देर रात अज्ञात चोरों ने करीब 55 लाख रुपए कीमत की 12 चक्का ट्रक चोरी कर लिया। यह वारदात रात करीब साढ़े 12 बजे शहर के बाहरी इलाके ढाणी पीर वाली के सामने हुई। यह ट्रक त्रिदेव कंस्ट्रक्शन कंपनी के पास काम पर था, जो हांसी से जींद बाईपास के निर्माण में लगी हुई है। कंपनी ने ढाणी पीर वाली के सामने जीटी रोड से चंद कदम की दूरी पर एक प्लॉट किराए पर ले रखा है, जहां पर गाड़ियां खड़ी थीं। घटना के वक्त प्लॉट पर करीब दस लोग सो रहे थे लेकिन किसी को चोरी होने का अहसास नहीं हुआ। घटना की सूचना मिलते ही हांसी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है। आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और चोरी में शामिल लोगों की तलाश की जा रही है। कंपनी में काम करने वाले साहिल ने बताया कि वह यहां गाड़ियों की देखभाल और अकाउंट का काम देखता है। सुबह 6 बजे उन्हें इस पूरी घटना के बारे में पता चला। मगर गाड़ी में लगे जीपीएस से गाड़ी के स्टार्ट होने के समय का पता चला। सुबह जब जीपीएस की लोकेशन से देखा तो गाड़ी कोर्ट की तरफ से होते हुए वापस दिल्ली की तरफ जाती दिखाई दी। गाड़ी मालिक दिनेश कुमार है जोकि हांसी के हूडा सेक्टर का निवासी है। चोरी का पता चलने पर पुलिस को मामले की सूचना दी गई।

Advertisement

Advertisement