ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

ट्रक की कार और पिकअप से टक्कर, 4 की गयी जान

दिल्ली-जयपुर हाईवे पर भीषण सड़क हादसा
Advertisement

गुरुग्राम, 11 नवंबर (हप्र)

बिलासपुर थाना क्षेत्र के अंर्तगत दिल्ली-जयपुर नेशनल हाईवे-48 पर एक ट्रक की कार व पिकअप में भीषण टक्कर हो गई, इस सड़क हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई। कार में आग लगने के कारण तीन लोग तो जिंदा जल गए। इस हादसे में कार व पिकअप बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। मरने वालों की पहचान की जा रही है।

Advertisement

पटौदी के एसीपी हरेंद्र कुमार के मुताबिक इस दुर्घटना की जांच की जा रही है, शवों की पहचान के बाद परिजनों को सूचना दे दी गई है। शुक्रवार की आधी रात को जयपुर से दिल्ली की तरफ जा रहा 16 टायरों का ट्रक बिलासपुर थाना क्षेत्र में डिवाइडर से टकरा कर दूसरी तरफ चला गया। इसी दौरान दिल्ली से जयपुर की तरफ जा रही पिकअप व एक कार से ट्रक की टक्कर हो गई।

कार में लगी सीएनजी के कारण इसमें आग लग गई और इसमें सवार तीन लोग जिंदा जल गए। कार में सवार मृतकों की पहचान जितेंद्र पुत्र रघुवीर सिंह निवासी कुहारड़ मोहल्ला नजदीक शिव मंदिर समालखा (पानीपत), लोकेश सैनी पुत्र राजकुमार निवासी शास्त्री नगर अनाज मंडी जींद व पवन दुबे पुत्र रामप्रवेश निवासी विश्वामित्र कॉलोनी चित्रवण बक्सर (बिहार) के रूप में हुई। इस दुर्घटना में एक पिकअप चालक की भी मौत हो गई, जिसकी पहचान त्रिलोक शर्मा उर्फ दीपक निवासी गांव चिल्हड़ थाना पटौदी के रूप में हुई। घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची। गाड़ियों से कड़ी मशक्कत के बाद शवों को निकाला गया। शव बुरी तरह से जल चुके थे। हादसे के बाद टैंकर चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने टैंकर को कब्जे में लेकर चालक की तलाश शुरू कर दी है। उसके खिलाफ बिलासपुर थाने में केस दर्ज किया गया है।

Advertisement