गुरुग्राम, 8 सिंतबर (हप्र)
परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहरलाल के निर्देशानुसार जनसंवाद कार्यक्रम आयोजित कर जनता की समस्याएं उनके गांवों में ही निपटाई जा रही हैं। मुख्यमंत्री स्वयं भी जनसंवाद कार्यक्रमों के तहत गांवों में पहुंचकर जनता की समस्याओं का समाधान कर रहे हैं। परिवहन मंत्री शुक्रवार को पुन्हाना विधानसभा क्षेत्र के गांव शिकरावा, बिसरू, सिहरी सिंगलहेड़ी, सिंगार व नई में जनसंवाद कार्यक्रम के तहत लोगों की समस्याएं सुन उनका समाधान कर रहे थे। उन्होंने कहा कि आज प्रदेश में अनेक विकास कार्यों हो रहे हैं। जनसंवाद कार्यक्रम में जो भी लोगों की मांग रही है उसे जिलास्तर पर ही पूरा किया जा रहा है तथा जिन मांगों का समाधान चंडीगढ़ से होगा, उन्हें मुख्यमंत्री कार्यालय पहुंचाया जाएगा, जहां मुख्यमंत्री का स्टॉफ इन मांगों पर त्वरित कार्यवाही के लिए तत्पर है। उन्होंने कहा कि गांवों में 5 करम या 6 करम के सभी पंचायती रास्तों को पक्का किया जाएगा। इस अवसर पर जिला परिषद के चेयरमैन जान मोहम्मद, एसडीएम मनीषा शर्मा, रोडवेज की महाप्रबंधक डा. एकता चोपड़ा, भाजपा जिला अध्यक्ष नरेंद्र पटेल, भाजपा नेता जसवंत गोयल, सिंगार के सरपंच मो. शाकित, बिसरू के सरपंच शाहिद व अन्य गांव के सरपंच उपस्थित रहे।