Tribune
PT
Subscribe To Print Edition About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

2047 में भारत को बदल देंगे आज के छात्र : शेखावत

गुरुग्राम, 23 नवंबर (हप्र) गुरुग्राम स्थित जीडी गोयनका विश्वविद्यालय ने शनिवार को अपना 10वां दीक्षांत समारोह मनाया। इस समारोह के मुख्य अतिथि केंद्रीय संस्कृति और पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत थे, जबकि सम्मानित अतिथि के रूप में पूर्व केंद्रीय मंत्री...

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
गुरुग्राम के जीडी गोयनका विश्वविद्यालय में केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत स्नातकों को डिग्री वितरित करते हुए। साथ हैं पूर्व केंद्रीय मंत्री जनरल वीके सिंह। -हप्र
Advertisement

गुरुग्राम, 23 नवंबर (हप्र)

गुरुग्राम स्थित जीडी गोयनका विश्वविद्यालय ने शनिवार को अपना 10वां दीक्षांत समारोह मनाया। इस समारोह के मुख्य अतिथि केंद्रीय संस्कृति और पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत थे, जबकि सम्मानित अतिथि के रूप में पूर्व केंद्रीय मंत्री और पूर्व सेना प्रमुख जनरल वी. के. सिंह ने भी शिरकत की। दोनों अतिथियों ने 1491 स्नातकों को डिग्री प्रदान की।

Advertisement

समारोह में आईटीसी लिमिटेड के पूर्व कार्यकारी निदेशक नकुल आनंद को ‘डॉक्टर ऑफ फिलॉसफी (हॉनरिस कौसा)’ की उपाधि दी गई। अपने संबोधन में गजेंद्र सिंह शेखावत ने स्नातकों से अपने ज्ञान का सामाजिक लाभ के लिए उपयोग करने का आग्रह करते हुए कहा कि आप वे छात्र हैं जो 2047 में भारत को बदल देंगे। हम सभी भारत के अमृत काल में हैं। जनरल वी. के. सिंह ने छात्रों को शिक्षा के महत्व को बताया और कहा कि शिक्षा आपको ज्ञान, कौशल और दूसरों का मार्गदर्शन करने की क्षमता प्रदान करती है। कार्यक्रम का समापन कुलसचिव प्रो. (डॉ.) अनुराधा आर. तिवारी के धन्यवाद ज्ञापन से हुआ। गीडी गोयनका समूह के प्रबंध निदेशक निपुण गोयनका ने स्नातकों की कड़ी मेहनत की सराहना की और विश्वास जताया कि वे विश्वविद्यालय के मूल्यों और उत्कृष्टता को बनाए रखेंगे।

Advertisement

Advertisement
×