Tribune
PT
Subscribe To Print Edition About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

आज ‘रन फॉर यूनिटी’ के लिए दौड़ेंगे 15 हजार खिलाड़ी

गुरुग्राम, 30 अक्तूबर (हप्र) लेजर वैली मैदान में बृहस्पतिवार से शुरू होने वाली रन फॉर यूनिटी मैराथन के लिए पुलिस प्रशासन ने अपनी तैयारियां पूरी कर ली गईं हैं। पॉवरग्रिड व आरईसी के सहयोग से आयोजित की जा रही इस...

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

गुरुग्राम, 30 अक्तूबर (हप्र)

लेजर वैली मैदान में बृहस्पतिवार से शुरू होने वाली रन फॉर यूनिटी मैराथन के लिए पुलिस प्रशासन ने अपनी तैयारियां पूरी कर ली गईं हैं।

Advertisement

पॉवरग्रिड व आरईसी के सहयोग से आयोजित की जा रही इस मैराथन को केंद्रीय विद्युत, आवासन व शहरी कार्यमंत्री मनोहर लाल झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। रन फॉर यूनिटी के नोडल अधिकारी एवं अतिरिक्त उपायुक्त हितेश कुमार मीणा ने बुधवार को बताया कि गुरूग्राम में पूर्व उप प्रधानमंत्री स्व. सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर मनाए जा रहे राष्ट्रीय एकता दिवस के उपलक्ष्य में इस विशेष मैराथन दौड़ का भव्य आयोजन किया जा रहा है। जिसमें करीब 15 हजार खिलाड़ी, छात्र-छात्राएं, कर्मचारी, आम नागरिक तथा पुलिस व अर्द्धसुरक्षा बलों के जवान भाग लेंगे। लेजर वैली का मैदान इस आयोजन के लिए सजाया जा रहा है।

Advertisement

उन्होंने बताया कि केंद्रीय विद्युत, आवासन एवं शहरी कार्य मंत्री मनोहर लाल 31 अक्तूबर को सुबह सात बजे यहां मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित होंगे। वे युवाओं को राष्ट्रीय एकता एवं सद्भावना की शपथ भी दिलवाएंगे। अतिरिक्त उपायुक्त ने बताया कि बुधवार को रन फॉर यूनिटी के लिए लेजर वैली मैदान में एक्सपो लगाया गया, जिससे कि प्रतिभागी अपना पंजीकरण करवा सकें। एसडीएम रविंद्र कुमार की देखरेख में लगाए गए इस एक्सपो में पंजीकरण करवाने वाले धावकों को टी-शर्ट व रन फॉर यूनिटी गुरूग्राम के मेडल दिए जाएंगे। वीरवार को लेजर वैली से झाड़सा कट तक 5 व 10 किलोमीटर की रेस होंगी। दोनों रेस लेजर वैली ग्राउंड में सरस मेले के आयोजन स्थल से शुरू होंगी, जो होटल लेमन ट्री, मिलेनियम सिटी मेट्रो स्टेशन के अंडरपास से होते हुए झाड़सा कट से यू टर्न लेकर वापस लेजर वैली ग्राउंड में खत्म होगी। पांच किलोमीटर की रेस में शामिल होने वाले धावक सेक्टर 44 की रेड लाइट से यू टर्न लेंगे। जिला प्रशासन के साथ ट्रैफिक पुलिस, पुलिस विभाग, एमसीजी, जीएमडीए, एचएसवीपी, सीएसआर ट्रस्ट, सूचना एवं जनसंपर्क, एनआईसी, खेल एवं शिक्षा विभाग के अधिकारी आज भी दिनभर आयोजन के लिए व्यस्त दिखाई दिए।

उन्होंने बताया कि रन फॉर यूनिटी के दौरान जुंबा डांस, हरियाणवी लोकनृत्य, पंजाबी भंगड़ा व गीत-संगीत के आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे। एक-डेढ़ किमी के फासले पर जलपान, मेडिकल एड व कलाकारों के लिए छोटे-छोटे मंच बनाए गए हैं। यहां खड़े होकर दर्शक धावकों का उत्साहवर्धन करेंगे। इस आयोजन को सफल बनाने के लिए गुरूग्राम के रनर्स क्लब, खिलाड़ी, स्कूल, कालेजों के विद्यार्थी, निजी उद्यम क्षेत्र के खिलाड़ी, कर्मचारी, रेजीडेंट वेलफेयर एसोसिएशन, आरएसओ, सिविल डिफेंस आदि का सहयोग लिया जा रहा है। सभी धावकों को रिफ्रेशमेंट के पैकेट वितरित किए जाएंगे।

Advertisement
×