मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

जेठ की हत्या में महिला सहित 3 गिरफ्तार

n आरोपी महिला के पति की भी हत्या करने की बात स्वीकार की
Advertisement

करीब एक सप्ताह पूर्व मंगाली अकलान गांव निवासी मदन लाल की हत्या की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली और मृतक के छोटे भाई की पत्नी और उसके 2 साथियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों ने पूछताछ में यह भी कबूल किया है कि मृतक के छोटे भाई एवं आरोपी महिला के पति की भी उन्होंने ही गला दबाकर हत्या की है।

सीआईए प्रभारी उप-निरीक्षक कर्ण सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों की पहचान मंगाली गांव निवासी रेखा, मेहंदा गांव निवासी मनदीप और प्रवेश के रूप में हुई है।

Advertisement

जानकारी के अनुसार, 25 अक्टूबर को मंगाली अकलान गांव निवासी मदन लाल पुट्ठी रोड पर चोटों के चलते बेसुध अवस्था में मिला था। जब मदनलाल को अस्पताल में दाखिल करवाया गया तो चिकित्सकों ने उसको मृत घोषित कर दिया था। मृतक के पुत्र जयचंद की शिकायत पर आजाद नगर थाना ने हत्या का मामला दर्ज किया था। पुलिस को दी शिकायत में जयचंद ने बताया था कि उसके चाचा सरजीत की पहली पत्नी का 18 साल पहले देहांत हो गया था जिसके बाद उन्होंने रेखा से शादी कर ली।

एक माह पूर्व चाचा सरजीत का भी देहांत हो गया था जिसके बाद रेखा की देखभाल उसके पिता मदन लाल करते थे। उसने बताया कि 25 अक्टूबर की रात को उसके पिता स्कूटी लेकर चाची के पास गए थे और बाद में मृत मिले। पुलिस ने बताया कि पूछताछ में आरोपियों ने कबूल किया है कि उन्होंने योजनाबद्ध तरीके से मदन लाल की हत्या की है। योजना के तहत रेखा ने मदन लाल के अपने घर आने की सूचना मनदीप और प्रवेश को दी। इसके बाद दोनों आरोपी कार में सवार होकर वहां पहुंचे और मदन लाल की स्कूटी को टक्कर मार दी। स्कूटी से गिरने के बाद दोनों ने लोहे के पाइप से मदन लाल के सिर में वार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया और मौके से फरार हो गए। जांच में सामने आया कि मनदीप वाहन फाइनेंस का काम करता है, प्रवेश राजनीतिक विज्ञान में अंतिम वर्ष का छात्र है, जबकि रेखा मेहनत-मजदूरी का कार्य करती है। तीनों ने योजनानुसार मदन लाल की हत्या की। पुलिस जांच में सामने आया कि इन्होंने रेखा के पति सुरजीत की भी गला दबा कर हत्या की थी।

Advertisement
Show comments