तीन दिवसीय योग प्रोटोकॉल प्रशिक्षण शिविर शुरू
नारनौल, 26 मई (निस)
हरियाणा के आयुष महानिदेशक डॉ. संजीव कुमार के मार्गदर्शन में आज से जिला स्तरीय योग प्रोटोकॉल प्रशिक्षण शिविर का आयोजन नारनौल के आईटीआई मैदान में तथा महेंद्रगढ़ के मॉडल संस्कृति विद्यालय में शुरू हो गया है। यह जानकारी देते हुए जिला आयुर्वेदिक अधिकारी डॉ. शशिबाला ने बताया कि यह योग प्रोटोकॉल प्रशिक्षण शिविर जिला उपायुक्त डॉ. विवेक भारती के निर्देशानुसार आज से शुरू करके 28 मई तक लगाया जा रहा है।
इस योग शिविर में जिले के सभी डीपीई व पीटीआई जो की सरकारी व गैर सरकारी विद्यालयों में कार्यरत है, इसमें प्रशिक्षण लेंगे। डॉ. शशिबाला ने बताया कि इस तीन दिवसीय शिविर में 45 मिनट का योग प्रोटोकॉल का अभ्यास करवाया जा रहा है, जो आने वाली 21 जून को 11वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य पर प्रदर्शित किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि इस शिविर में आयुष विभाग में कार्यरत कुशल आयुष योग सहायकों, विभिन्न योग समितियों के शिक्षकों व खेल विभाग के योग प्रशिक्षकों द्वारा प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
डॉ. शशिबाला ने बताया कि आज दोनों जगह प्रशिक्षण शिविरों में 45 मिनट के योग प्रोटोकॉल का अभ्यास करवाया गया, जिसमें मुख्य रूप से गर्दन, कंधे, कमर, पेट व घुटने से संबंधित आसन तथा प्राणायाम की विभिन्न मुद्राओं का अभ्यास भी करवाया जा रहा हैं। उन्होंने बताया कि इस प्रशिक्षण शिविर को सफल बनाने के लिए जिला स्तर पर महेंद्रगढ़ में डॉ. नितिन कुमार व डॉ. नवीन कुमार तथा नारनौल आईटीआई मैदान में डॉ. अमित कुमार को इन प्रशिक्षण शिविरों का अधिकारी नियुक्त किया गया है।