Tribune
PT
Subscribe To Print Edition About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

यह चुनाव हरियाणा के भविष्य का फैसला करने वाला है : नितिन गडकरी

केंद्रीय मंत्री ने गुड़गांव में चुनावी सभा को किया संबोधित

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
गुरुग्राम में बुधवार को केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी चुनाव सभा को संबोधित करते हुए। -हप्र
Advertisement

गुरुग्राम, 25 सितंबर (हप्र)

केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने गुड़गांव में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि यह चुनाव हरियाणा की जनता के भविष्य का, गुड़गांव के भविष्य का फैसला करेगा। वह बुधवार को यहां भीम नगर में भाजपा प्रत्याशी मुकेश शर्मा के समर्थन में जनसभा में लोगों से वोटों की अपील कर रहे थे।

Advertisement

नितिन गडकरी ने जनसभा के मंच से गुड़गांव सहित देशभर में बन चुके, निर्माणाधीन और पास हो चुके हाईवे, एक्सप्रेस-वे गिनवाए।

Advertisement

नितिन गडकरी ने कहा कि भारत को स्वाधीनता मिले 75 साल पूरे हो गए हैं। देश व हरियाणा में करीब 65 साल कांग्रेस को मिले। आप गुड़गांव, हरियाणा में देखिये। मेरे विभाग में जो 65 साल में काम कांंग्रेस ने नहीं किये, वो हमने कुछ साल में ही कर दिए।

गडकरी ने कहा कि गुड़गांव समेत दिल्ली-एनसीआर में उनके विभाग से 65 हजार करोड़ के काम चल रहे हैं। लोग कभी याद रखते हैं कभी भूल जाते हैं। उन्होंने कहा कि पेरिफेरल रोड का मामला सुप्रीम कोर्ट में चल रहा था। इस रोड में हरियाणा को, दिल्ली को, यूपी को जमीन अधिग्रमण में 50 प्रतिशत हिस्सा देना था। पैसा मिला, नहीं मिला। मैंने अधिकारियों को कहा कि चिंता न करें, जनता बुहत तकलीफ में है। काम पूरा करें। उन्होंने कहा कि दो लाख करोड़ के काम हरियाणा में होंगे। गुरुग्राम-पटौदी-रेवाड़ी मार्ग (43 किलोमीटर) का काम जनवरी 2025 तक पूरा होगा। नितिन गडकरी ने महाराष्ट्र में किए गए अपने काम भी गिनवाए। उन्होंने यह भी कहा कि गुड़गांव से दिल्ली एयरपोर्ट तक 15 मिनट का रास्ता हो जाएगा। इसके साथ ही पानीपत से जो टनल बनाई जा रही है, इसके निर्माण के बाद टर्मिनल-2 व टर्मिनल-3 तक आधे घंटे में पहुंच जाएंगे। अक्तूबर में इसका उद्घाटन होगा। गडकरी ने कहा कि सरकार ने दिल्ली, गुड़गांव को पूरी तरह से बदल दिया है। हालांकि यहां और भी काम की जरूरत है।

दिल्ली से देहरादून हाइवे का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि दो घंटे में यह सफर पूरा होगा। हवाई जहाज बंद हो जाएंगे।

Advertisement
×