सफीदों की अनाज मंडी में आज नहीं होगी खरीद
सफीदों की अनाजमंडी में बुधवार को धान की खरीद नहीं होगी क्योंकि मजदूर काम नहीं करेंगे। आज इसकी पुष्टि करते हुए सफीदों कच्चा आरती संघ के प्रधान कृष्ण गोपाल ने बताया कि सफीदों की अनाजमंडी में मजदूरों की कमी के...
सफीदों की अनाजमंडी में बुधवार को धान की खरीद नहीं होगी क्योंकि मजदूर काम नहीं करेंगे। आज इसकी पुष्टि करते हुए सफीदों कच्चा आरती संघ के प्रधान कृष्ण गोपाल ने बताया कि सफीदों की अनाजमंडी में मजदूरों की कमी के कारण पहली बार बुधवार को मंडी को बंद किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि बिहार में विधानसभा चुनाव के चलते धान की कटाई के लिए तो बिहार से मजदूर कम आए ही थे, अनाज मंडी में कच्चा आढ़तियों की दुकानों पर झराई, चलाई, सफाई आदि का काम करने को भी आधे से कम मजदूर ही पहुंचे हैं। उन्होंने बताया कि एक तो मजदूर कम आए हैं। दूसरे धान कटाई के लिए मजदूरों की कमी होने के कारण ज्यादातर धान कंबाइन से कट कर आ रहा है जिसके कारण मजदूरों पर काम का बोझ बढ़ गया है।
उन्होने बताया कि इस अनाज मंडी में 400 कच्चा आढ़ती फर्म हैं जिन पर धान के सीजन में काम करने के लिए हर दुकान पर 20 मजदूरों की जरूरत रहती है जबकि इस बार औसतन प्रति दुकान केवल 9-10 मजदूर ही काम कर रहे हैं। कृष्ण गोपाल ने बताया कि बुधवार को धान की खरीद-फरोख्त, धुलाई, झराई का काम नहीं होगा लेकिन उठान जारी रहेगा तो केवल धान की ट्रैकों में लोडिंग का काम ही मजदूर करेंगे।

