बादशाहपुर में समस्याओं की भरमार, आखिर कब आएंगे राव नरबीर : राजेश यादव
गुरुग्राम, 25 मई (हप्र)
क्षेत्र की समस्याओं को लेकर हमेशा मुखर रहने वाले कांग्रेस के पूर्व प्रवक्ता राजेश यादव ने स्थानीय विधायक व हरियाणा सरकार में कैबिनेट मंत्री राव नरबीर सिंह पर तंज कसा है। राजेश यादव ने कहा कि बादशाहपुर में समस्याओं की भरमार लगी हुई है। जलभराव की समस्या से लेकर जगह-जगह लगे कूड़े-कचरे के ढ़ेर यहां की दुर्दशा की कहानी बयां कर रहे है।
बादशाहपुर में बिजली, सीवर, सड़क जैसी मूलभूत सुविधाओं की स्थिति दयनीय है। पार्क, डिस्पेंसरी और स्कूलों की हालत जर्जर और बदहाल है। लेकिन स्थानीय विधायक के पास न तो यहां का दौरा करने का और न ही यहां के लोगों की समस्याएं सुनने का समय है। विधायक विधानसभा क्षेत्र में जगह-जगह जाकर जलभराव की समस्या का निरीक्षण कर रहे है, लेकिन शायद उन्हें बादशाहपुर का दौरा करना गवारा नहीं है। राजेश यादव ने कहा कि राव नरबीर ने बादशाहपुर में वोट मांगने, चुनाव के लिए रोड़ शो करने और पार्षद चुनाव में वोट मांगने बार-बार आते रहे, लेकिन यहां जन शिकायतें सुनने, गांव में विकास कार्यो की शुरूआत करने या यहां की समस्याओं का निरीक्षण करने एक बार भी नहीं आए। ऐसे में बादशाहपुर की आम जनता उनसे यही पुकार कर रही है कि सरकार आप गांव की सुध कब लोगे। उन्होंने कहा कि वे किसी राजनीतिक दुर्भावना के चलते यहां के लोगों की समस्याएं नहीं सुन रहे और न हो क्षेत्र के विकास को लेकर गंभीर है। राजेश यादव ने विधायक से अपने अहम का त्याग कर बादशाहपुर क्षेत्र की समस्याओं के समाधान की दिशा में काम करने की अपील की।