Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

साफ-सफाई पर रहेगी वार्ड इंचार्ज एचसीएस अधिकारी की पैनी नजर

गुरुग्राम बैठक में निगम अधिकारियों को दिये निरीक्षण के निर्देश
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
गुरुग्राम में मंगलवार को लघु सचिवालय में आयोजित बैठक में मंडलायुक्त आरसी बिढ़ान सफाई व्यवस्था की समीक्षा करते हुए। -हप्र
Advertisement

गुरुग्राम, 3 जून (हप्र)

शहर में सफाई व्यवस्था को सुदृढ़ और प्रभावी बनाने के उद्देश्य से मंगलवार को मंडलायुक्त आर.सी. बिढ़ान ने लघु सचिवालय स्थित सभागार में नगर निगम अधिकारियों के साथ एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक आयोजित की। इस अवसर पर उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सफाई व्यवस्था को लेकर कार्य प्रणाली में निरंतरता और गंभीरता बनाए रखें। मंडलायुक्त ने कहा कि सभी वार्ड इंचार्ज व संबंधित एचसीएस अधिकारी अपने-अपने क्षेत्र का प्रतिदिन निरीक्षण करें और यह सुनिश्चित करें कि सफाई, मैनपावर और अन्य संसाधनों का समुचित उपयोग हो रहा है। उन्होंने कहा कि हर गार्बेज वर्नेबल प्वाइंट (जीवीपी) से समयबद्ध रूप से कचरा उठाया जाना अनिवार्य है। कोई भी गार्बेज ट्रॉली अनुपयोगी या रिक्त स्थिति में न हो तथा प्रत्येक ट्रॉली दिन में कम-से-कम दो बार खाली की जाए। उन्होंने यह भी कहा कि गार्बेज ट्रॉली के पास कर्मचारियों की नियमित उपस्थिति हो ताकि कचरे का जमीन पर फैलाव न हो और नागरिकों को भी जागरूक करें ताकि कि वे सफाई व्यवस्था में सहयोग करें।

Advertisement

दो वार्डों में पायलट प्रोजेक्ट

मंडलायुक्त बिढ़ान ने नगर निगम अधिकारियों को निर्देश दिए कि शहर के किन्हीं दो वार्डों का चयन कर वहां पायलट प्रोजेक्ट के रूप में शत-प्रतिशत संसाधनों का इस्तेमाल किया जाए। इन वार्डों में सफाई के सभी पैमानों को ध्यान में रखते हुए, सेकेंडरी कचरा कलेक्शन प्वाइंट से कचरा एक घंटे के भीतर पूर्णतः उठाया जाना सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि नागरिकों को जागरूक किया जाए कि जिस स्थान पर सफाई हो चुकी है, वहां पुनः खुले में कूड़ा न डाला जाए। साथ ही, रेहड़ी-फेरी करने वालों को डस्टबिन रखने हेतु प्रेरित किया जाए। यदि कोई व्यक्ति नियमों का उल्लंघन करता है, तो उसके विरुद्ध विधिसम्मत कार्रवाई की जाए। मंडलायुक्त ने यह भी स्पष्ट किया कि इन दो वार्डों में किए गए प्रयोगों से जो अनुभव प्राप्त होंगे, उन्हें शेष वार्डों में भी लागू किया जाएगा, जिससे सम्पूर्ण गुरुग्राम नगर को एक स्वच्छ और सुसंगठित स्वरूप प्रदान किया जा सके। बैठक के दौरान मंडलायुक्त ने निर्देश दिए कि सफाई व्यवस्था की स्थिति ऐसी होनी चाहिए कि कोई भी अधिकारी, कभी भी, कहीं भी निरीक्षण करे, तो उसे गंदगी न मिले। निरीक्षण में गंदगी मिलने की स्थिति में संबंधित अधिकारियों के विरुद्ध तत्काल अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बल्क कूड़ा उत्पादकों पर विशेष निगरानी रखने की आवश्यकता पर भी बल दिया और निर्देश दिए कि शहर की सभी सड़कों, गलियों, ग्रीन बेल्ट, जीवीपी तथा सेकेंडरी पॉइंट्स की नियमित सफाई सुनिश्चित की जाए।

कपड़े के थैले, कागज के लिफाफे बांटे

फरीदाबाद (हप्र) :

स्वच्छता पखवाड़ा के तीसरे दिन मंगलवार को नगर निगम ने 2 हजार कपड़े के थैले और कागज के बड़े लिफाफे बांटे। लोगों को प्रतिबंधित प्लास्टिक के प्रयोग से परहेज करने की सलाह दी। नगर निगम की टीम ने पॉलिथीन का इस्तेमाल करने वाले 25 दुकानदारों के 12,500 रुपए के चालान भी काटे गए। लोगों को जागरूक किया गया कि पॉलिथीन पर्यावरण के लिए बेहद ही खतरनाक है। इसलिए पॉलिथीन के प्रयोग से बचकर ही हम पर्यावरण को स्वच्छ बनाने में अपनी भूमिका निभा सकते हैं।

Advertisement
×