Tribune
PT
Subscribe To Print Edition About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

नो लिटिगेशन पॉलिसी से वंचित रहे किसानों के लिए फिर खुलेगा पोर्टल

गुरुग्राम, 31 जनवरी (हप्र) कैबिनेट मंत्री राव नरबीर सिंह सरकार के गठन के पहले दिन से ही जिले में विकास परियोजनाओं का जायजा ले रहे हैं। शुक्रवार को उन्होंने एचएसआईआईडीसी के अधिकारियों संग बैठक करके मानेसर तहसील के कासन, कुकड़ोला...

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
गुरुग्राम में अधिकारियों के साथ बैठक लेते मंत्री राव नरबीर सिंह। -हप्र
Advertisement

गुरुग्राम, 31 जनवरी (हप्र)

कैबिनेट मंत्री राव नरबीर सिंह सरकार के गठन के पहले दिन से ही जिले में विकास परियोजनाओं का जायजा ले रहे हैं। शुक्रवार को उन्होंने एचएसआईआईडीसी के अधिकारियों संग बैठक करके मानेसर तहसील के कासन, कुकड़ोला और सहरावन गांवों की 1810 एकड़ जमीन अधिग्रहण मामले में नो लिटिगेशन पॉलिसी- 2023 को लेकर महत्वपूर्ण निर्देश दिए। बता दें कि कैबिनेट मंत्री ने किसानों की मांग पर 3 जनवरी को विभागीय अधिकारियों के साथ संयुक्त बैठक कर 31 जनवरी तक पॉलिसी का लाभ देने के संदर्भ में आवश्यक निर्देश दिए थे। बैठक में किसानों ने मंत्री को अवगत कराया कि अधिकतर किसान जो नो लिटिगेशन पॉलिसी- 2023 का लाभ लेने के इच्छुक थे। वे समय रहते लाभ नहीं ले पाए। राव नरबीर सिंह ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे वंचित किसानों के लिए पोर्टल 15 दिन के लिए खुलवाएं। मंत्री ने कहा कि डीआरओ को मंगलवार व वीरवार को एचएसआईआईडीसी कार्यालय में बैठने के निर्देश दिए।

Advertisement

Advertisement
Advertisement
×