गुरुग्राम, 18 सितंबर (हप्र)
यहां पर गुरुग्राम पुलिस ने एक ऐसे बदमाश को गिरफ्तार कर लिया है जिसने हथियार दिखाकर रेवाड़ी से दिल्ली आ रहे दिल्ली पुलिस के जवान को लूट लिया था। बदमाश ने दिल्ली पुलिस के जवान से कर छीन ली थी। गुरुग्राम पुलिस ने कर भी बरामद कर ली है। जिला पुलिस के प्रवक्ता ने आज बताया कि गत दिवस दिल्ली पुलिस में सिपाही के पद पर तैनात राजकुमार ने एक लिखित शिकायत दी और बताया कि वह गाँव से अपनी गाड़ी से जी-20 में लगी ड्यूटी पर जा रहा था। जब यह टॉल प्लाजा खेड़की दौला से पहले एसपीआर रोड पर हल्दीराम गरोस कम्पनी खेड़की दौला वाले रोड पर जा रहा था तो गरोस कंपनी के गेट से थोड़ा पहले इसकी गाड़ी के आगे एक अन्य गाड़ी आकर रुकी। जिसमें से 2 लड़के उतरे जिन्होने मुँह अपने मुंह पर कपड़ा बाँध रखा था। गुरुग्राम की पुलिस टीम ने कार्यवाही करते हुए उपरोक्त अभियोग की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी को कसौला चौक, जिला रेवाड़ी से काबू करके अभियोग में नियमानुसार गिरफ्तार किया। आरोपी की पहचान महेश उर्फ मुन्डी निवासी गाँव शाहबाजपुर, जिला रेवाड़ी के रुप में हुई।