जुमलेबाज नेताओं से तंग आ चुकी हरियाणा की जनता : दीपेंद्र : The Dainik Tribune

जुमलेबाज नेताओं से तंग आ चुकी हरियाणा की जनता : दीपेंद्र

जुमलेबाज नेताओं से तंग आ चुकी हरियाणा की जनता : दीपेंद्र

नयी दिल्ली में शुक्रवार को गुरुग्राम से कांग्रेस में शामिल होने पहुंचे युवाओं को संबोधित करते दीपेंद्र हुड्डा। साथ हैं पंकज डावर। -हप्र

गुरुग्राम, 26 मई (हप्र)

पंकज डावर के नेतृत्व में शुक्रवार को राजीव यादव और हरकेश बहोत प्रधान के सैकड़ों समर्थक दल बल के साथ सांसद दीपेंद्र हुड्डा के दिल्ली निवास पर पहुंचे। जहां दीपेंद्र हुड्डा ने उन्हें कांग्रेस में शामिल करके पार्टी की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने की शपथ भी दिलाई।

दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि आने वाले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की जीत तय है। आज पूरा हरियाणा जुमलेबाज नेताओं से तंग आ चुका हैं। क्योंकि हरियाणा में जो पार्टी सत्ता में है उसमें जुमलेबाजों की संख्या सबसे अधिक है। यह पार्टी सिर्फ बड़े-बड़े दावे करती है, हकीकत में बीते 9 साल के कार्यकाल में हरियाणा में विकास की एक नींव तक नहीं रखी गई है।

इस मौके पर पंकज डावर ने बताया कि गुरुग्राम के समाजसेवी राजीव यादव और हरकेश प्रधान दोनों ही समाज सेवा के कार्य में बढ़-चढ़कर आगे रहते हैं। दर्जनों कॉलोनी के लोग इन दोनों समाजसेवी युवा नेताओं के समर्थन में भी रहते हैं।

इस मौके पर रामकिशन सरपंच, राजपाल यादव, रामेश्वर दास, प्रमोद शर्मा, सीताराम प्रजापति, अशोक यादव, ताराचंद प्रजापति, चंद्रपाल, राकेश, विपिन, धर्मपाल, नीरज, राजन, विशाल, धर्मेश, मुकेश, बलवीर सिंह, जय वीर भी मौजूद रहे।

सब से अधिक पढ़ी गई खबरें

ज़रूर पढ़ें

बेहतर जॉब के लिए अवसरों की दस्तक

बेहतर जॉब के लिए अवसरों की दस्तक

नकली माल की बिक्री पर सख्त उपभोक्ता आयोग

नकली माल की बिक्री पर सख्त उपभोक्ता आयोग

सबक ले रचें स्नेहिल रिश्तों का संसार

सबक ले रचें स्नेहिल रिश्तों का संसार

विभिन्न संस्कृतियों के मिलन का पर्व

विभिन्न संस्कृतियों के मिलन का पर्व